Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़After Operation Sindoor, Indore Holkar Stadium again received a bomb threat

ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंदौर का होल्कर स्टेडियम बना नया टारगेट; फिर मिली उड़ाने की धमकी

सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने सोमवार को इस स्टेडियम को खाली कराया और चप्पे-चप्पे की जांच शुरू की। अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन दिन में यह दूसरी बार है, जब होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

Ratan Gupta भाषा, इंदौरMon, 12 May 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंदौर का होल्कर स्टेडियम बना नया टारगेट; फिर मिली उड़ाने की धमकी

मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की नई धमकी मिली है। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने सोमवार को इस स्टेडियम को खाली कराया और चप्पे-चप्पे की जांच शुरू की। अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन दिन में यह दूसरी बार है, जब होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने न्यूज ऐजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, एमपीसीए के दफ्तर से हमें सूचना मिली कि इस क्रिकेट संघ को ई-मेल भेजकर होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की नयी धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर होलकर स्टेडियम को खाली करा लिया गया है और बम निरोधक दस्ता भेजकर स्टेडियम के परिसर की जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया, अब तक की जांच के दौरान होलकर स्टेडियम में किसी भी तरह की संदिग्ध चीज नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि इससे पहले नौ मई को एमपीसीए को ई-मेल भेजकर होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, लेकिन जांच में यह धमकी फर्जी पाई गई थी।

ये भी पढ़ें:बुजुर्ग संग महिला ने की घिनौनी हरकरत, अश्लील वीडियो बनाकर पोर्न साइट पर की अपलोड
ये भी पढ़ें:कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया लक्ष्मीबाई; बाबा बागेश्वर ने की जमकर तारीफ- VIDEO

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गुजरे महीनों में शहर के हवाई अड्डे, बैंक शाखाओं, अस्पतालों और विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी के कई झूठे ई-मेल आ चुके हैं और ऐसे एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आपको बताते चलें कि जबसे भारत ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया है, तबसे इस तरह की धमकी भरी खबरें तेज हो गई हैं। पुलिस और सुरक्षा बल किसी भी मेसेज को दरकिनार करने के बजाय सीरियस लेकर जांच-पड़ताल करते हैं ताकि किसी भी घटना को घटने से रोका जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें