Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़After India Pakistan ceasefire suspect found roaming near BSF headquarters at midnight in Madhya Pradesh Gwalior

BSF हेडक्वार्टर के पास आधीरात वर्दी में घूमता मिला संदिग्ध, पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने उसे रोककर पहचान पत्र मांगा तो वह घबरा गया और कोई वैध आईडी नहीं दिखा सका। उसके पास एक बैग भी मिला है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरMon, 12 May 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
BSF हेडक्वार्टर के पास आधीरात वर्दी में घूमता मिला संदिग्ध, पुलिस ने दबोचा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र में बीएसएफ टेकनपुर हेडक्वार्टर के पास पुलिस ने रविवार देर रात एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। युवक मकोड़ा गांव के पास बीएसएफ की हवलदार रैंक की वर्दी पहनकर घूम रहा था। पुलिस ने उसे रोककर पहचान पत्र मांगा तो वह घबरा गया और कोई वैध आईडी नहीं दिखा सका। उसके पास एक बैग मिला ।युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के रहने वाले राहुल पुत्र मलखान सिंह जाटव के रूप में हुई है।

पूछताछ में उसने बताया कि उसका बड़ा भाई बीएसएफ में है, लेकिन जब पुलिस ने भाई का नाम पूछा तो वह नहीं बता सका। बाद में जांच में सामने आया कि उसका कोई भाई बीएसएफ में नहीं है ।राहुल बीएसएफ की भर्ती में फेल हो गया था, लेकिन घरवालों से कहा कि उसका चयन हो गया है। घरवालों को दिखाने के लिए वह वर्दी पहनता था।दरमियानी रात मकोड़ा क्षेत्र में सूचना मिली कि बीएसएफ की वर्दी में एक युवक संदिग्ध रूप से घूम रहा है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को रोका और पूछताछ की। वह पहले खुद को बीएसएफ जवान बताता रहा, लेकिन जैसे-जैसे सवाल बढ़े, वह घबराने लगा। जब आईडी कार्ड मांगा गया तो उसने कहा कि वह घर पर रह गया है। बाद में वॉट्सऐप पर दिखाने के लिए कहा गया तो वह सकपका गया।

बीएसएफ में भर्ती होना चाहता था लेकिन फेल हो गया

बिलौआ थाना पुलिस राहुल जाटव को थाने ले गई। सख्ती से पूछताछ हुई तो कबूल किया कि उसने बीएसएफ में भर्ती की परीक्षा दी थी, लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ। इसके बावजूद उसने अपने घर में यह झूठ बोल दिया कि उसका चयन हो गया है। वह मकोड़ा में ही रहकर बीएसएफ की वर्दी पहनता था, ताकि परिजन को लगे कि वह ड्यूटी पर है।वह वर्दी में घर भी जाता था और लौटता भी उसी तरह था।

पुलिस को आरोपी राहुल के बैग से दो जोड़ी सिविल ड्रेस, एक बीएसएफ की वर्दी मिली है। वर्दी को जब्त कर लिया गया है। हालांकि उसके पास से कोई हथियार या जासूसी उपकरण नहीं मिला है। वैसे पुलिस को लगता है कि मामला इतना साधारण नहीं है।युवक बीएसएफ हेडक्वार्टर के पास वर्दी में घूम रहा था, जो सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। जांच की जा रही है कि कहीं वह किसी और मकसद से तो नहीं आया था।पुलिस इस बात का पता भी लगा रही है कि युवक को यह वर्दी और बैग कहां से मिले, क्योंकि बीएसएफ और टेकनपुर जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में बिना अधिकृत आईडी वर्दी मिलना संभव नहीं है।

बिलौआ थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया कि ग्वालियर एसएसपी के निर्देश पर बीएसएफ टेकनपुर हेडक्वार्टर के आसपास विशेष गश्त की जा रही है।भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बीएसएफ परिसर के आसपास हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें