MP में मेहंदी की रस्म में डांस करने के बाद कुर्सी पर जाकर बैठा टीचर, कुछ मिनट बाद गिरा; फिर नहीं उठा
- देश में अचानक हो रही मौतों के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के बैतूल से सामने आया है, जहां एक मैरिज पार्टी में डांस करने के तुरन्त बाद एक शिक्षक की अचानक मौत हो गई।
मध्य प्रदेश क बैतूल में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए एक शिक्षक की अचानक मौत हो गई। वे मेहंदी की रस्म में साथियों के साथ जमकर डांस कर रहे थे। इसके बाद थकान होने पर वे जाकर कुर्सी पर बैठे और फिर सुस्ताने के दौरान कुछ ही मिनटों बाद नीचे गिर पड़े। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट हो सकती है।
मृतक शिक्षक का नाम संदीप ठाकरे हैं, जो कि 46 साल के थे। यह घटना बैतूल स्थित जैन दादावाड़ी में हुई, जहां पर पूर्व डीपीसी संजीव श्रीवास्तव के बेटे के शादी की तैयारियों के तहत मेहंदी की रस्म निभाई जा रही थी। इसी दौरान संदीप भी वहां पहुंचे थे और दोस्तों के साथ नाच रहे थे। थोड़ी देर डांस करने के बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए दोनों हाथों से इशारा करते हुए कहा कि बस अब मेरा हो गया और इसके बाद वे वहां लगी कुर्सियों पर जाकर बैठ गए।
कुर्सी पर बैठने के बाद उन्होंने आगे झुकते हुए दोनों हाथों से अपने मुंह को ढंका और इसके बाद अचानक गिर गए। इसके बाद वे नहीं उठ सके। कुर्सी से गिरने के बाद उन्हें जिस निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां के डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। ऐसे अचानक मौत कार्डियक अरेस्ट में ही होती है। फिर भी मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगा। यह घटना बुधवार रात की है, गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
संदीप मंडई खुर्द के सरकारी मिडिल स्कूल में शिक्षक थे। वे अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी विभा ठाकरे भी शिक्षक हैं। परिचितों का कहना है कि संदीप बेहद मिलनसार और व्यवहारिक व्यक्ति थे साथ ही आदिवासी संस्कृति से भी उन्हें बहुत गहरा लगाव था।
उधर घटना के बारे में दूल्हे के पिता और पूर्व डीपीसी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे यहां फंक्शन था और सभी लोग खुशी से डांस कर रहे थे। इसी बीच संदीप भी आए और उन्होंने भी हमारे साथ थोड़ी देर डांस किया। इसके बाद वे हाथों से बस का इशारा करते हुए जाकर कुर्सी पर बैठ गए। कुछ ही मिनट बाद हमने उन्हें नीचे जमीन पर देखा। शायद उन्हें अटैक आया था। इस घटना से हम भी बेहद दुखी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।