Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़accident in mp ratlam labourers pickup van falls into ditch many dead injured

MP: रतलाम में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी मजदूरों की पिकअप वैन; 3 की मौत, 20 घायल

मध्य प्रदेश के रतलाम में शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया है।रावटी थाना क्षेत्र में धोलावड के पास ग्राम खेड़ी खुर्द पंचायत में मजदूरी करने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलटी खाकर खाई में गिर गई। जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, रतलामSat, 7 Sep 2024 12:37 PM
share Share

मध्यप्रदेश के रतलाम में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां मजदूरों से भरा पिकअप वाहन धोलावड के पास पहाड़ी पर 60 फीट गहरी खाई में पलटी खाकर गिर गया। जिसमे 12 साल के बच्चे सहित तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 20 के करीब मजदूर घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा होते ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पांच एंबुलेंस से घायलों को रतलाम मेडिकल अस्पताल और रावटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एडिशनल एसपी और थाना प्रभारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे। साथ ही तहसीलदार एसडीएम भी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। रतलाम जिले में शनिवार को रावटी थाना क्षेत्र में धोलावड के पास ग्राम खेड़ी खुर्द पंचायत के मजदूर रतलाम मजदूरी करने जा रहे थे। इस दौरान पिकअप वाहन का ब्रेक फेल होने से गाड़ी रिवर्स होकर खाई में पलट गई। वहां में 50 से अधिक मजदूर फसल कटाई के लिए रतलाम जा रहे थे। मृतकों में 12 साल का बालक और एक महिला सहित एक पुरुष बताए जा रहे हैं।

सभी मजदूर रावटी के खेड़ी खुर्द ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं। मृतकों के नाम लीला बाई पति गौतम, नानीबाई पति बिजली मीठा निवासी जुन वानिया,अजय पिता सुखराम खराड़ी निवासी हल्दुपाडा गांव हैं। जानकारी के मुताबिक लगभग 20 के करीब लोग घायल हुए हैं। जिसका इलाज रावटी और रतलाम जिला अस्पताल में चल रहा है। एएसपी राकेश खाखा ने बताया की हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है जिसमें एक 12 साल का बच्चा अजय भी शामिल है। मृतकों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक भवन और रतलाम के जिला अस्पताल एंबुलेंस से पहुंचाया गया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है कि यह हादसा कैसे हुआ।

रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें