महिला ने जाल में फंसाया, पति-बेटे ने मिलकर बनाया वीडियो; MP में हनी ट्रैप में फंसे युवक ने की आत्महत्या
- बुधवार सुबह युवक की पत्नी गिरजा जब फोन पर बात करते हुए दूसरी मंजिल पर खाली पड़े कमरे के पास पहुंची तो उसकी नजर कमरे की खिड़की पर पड़ी। खिड़की से कमरे के अंदर देखा तो संतोष फांसी पर लटका हुआ था।
मध्य प्रदेश के डबरा में हनी ट्रैप में फंसे एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी उसे लगातार ब्लैकमेल करते हुए उससे पैसों की मांग कर रहे थे, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस के मुताबिक युवक दो दिन से लापता था, वहीं बुधवार को उसका शव उसके घर की दूसरी मंजिल पर फांसी के फंदे से लटका मिला।
पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम संतोष कुमार जाटव (40) है, जो कि अंबेडकर कॉलोनी की गली नंबर 6 में रहता था। वह पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता था। संतोष रविवार दोपहर से घर से गायब था। जिसके बाद परिजनों ने सोमवार को सिटी थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार सुबह उसकी पत्नी गिरजा जब फोन पर बात करते हुए दूसरी मंजिल पर खाली पड़े कमरे के पास पहुंची तो उसकी नजर कमरे की खिड़की पर पड़ी। खिड़की से कमरे के अंदर देखा तो संतोष फांसी पर लटका हुआ था।
पुलिस के मुताबिक संतोष को पास की कॉलोनी में रहने वाली एक महिला अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रही थी। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने महिला, उसके पति और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि तीनों आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
मामले की जानकारी देते हुए डबरा थाने के टीआई यशवंत गोयल ने बताया कि जवाहर कॉलोनी में रहने वाली अनीता वाल्मीकि ने संतोष को हनीट्रैप में फंसाकर उसके साथ अश्लील वीडियो बना लिए थे। इसके बाद इन्हीं वीडियो के जरिए वह अपने पति रामेश्वर साहू और बेटे मुन्ना वाल्मीकि के साथ मिलकर संतोष को ब्लैकमेल कर रहे थे और उससे लगातार पैसों की डिमांड कर रहे थे। इसके साथ ही राशि ना मिलने पर वो उन अश्लील वीडियो को वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी दे रहे थे।
वीडियो वायरल होने से डरकर संतोष उन्हें 20 हजार रुपए भी दे चुका था, लेकिन आरोपी उसे धमकाते हुए बार-बार पैसों की मांग कर रहे थे। जिससे परेशान होकर युवक संतोष ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी महिला इससे पहले भी अपने पति और बेटे के साथ मिलकर कई लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर और उनके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर चुकी है। पुलिस को उसके मोबाइल में कुछ और वीडियो भी मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला लोगों को अपने जाल में फंसाती थी और फिर उसका पति और बेटा वीडियो बनाने के लिए मोबाइल छिपाने का काम करते थे। फिलहाल सिटी थाना पुलिस अनीता, रामेश्वर और मुन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है कि उसने अभी तक ऐसे कितने लोगों को ब्लैकमेल किया है।
थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि दो दिन से गायब युवक का शव उसी के घर में फांसी पर लटका हुआ मिला है। जांच में सामने आया है कि एक महिला द्वारा अपने पति और पुत्र के साथ मिलकर उसके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रुपए मांगे जा रहे थे। महिला द्वारा अन्य लोगों के साथ भी ऐसे ही वीडियो बनाए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। महिला से पूछताछ की जा रही कि कितने लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठ चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।