Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़40 bulldozer roared together in khandwa madhya pradesh 2500 hectare land encoachment free what was the reason

मध्य प्रदेश में एक साथ गरजे 40 बुलडोजर, सरकार ने खाली करवाई 2.5 हजार हेक्टेयर जमीन; क्या थी वजह

  • मध्य प्रदेश प्रशासन ने खंडवा में बड़ा बुलडोजर ऐक्शन लिया है। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए करीब 2500 हेक्टेयर जमीन खाली करवाई है। यहां लोग पेड़ों को काटकर खेती करने लगे थे।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 11:47 AM
share Share
Follow Us on

मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले में प्रशासन ने बड़ी बुलडोजर कार्रवाई की है। यहां आज जिला प्रशासन, पुलिस और वन विभाग द्वारा जंगल की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए हजारों हेक्टेयर जमीन कब्जा मुक्त करवाई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस कार्यवाही में चालीस से ज्यादा बुलडोजर एकसाथ चले। इसके साथ ही तीन सौ से ज्यादा बल के साथ जिला प्रशासन की टीम ने ढाई हजार हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

बुलडोजर ऐक्शन के बाद इस मामले पर जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जमीन पर अतिक्रमणकारी पेड़ों को काटकर उस पर खेती कर रहे थे। प्रशासन ने इसके लिए उन्हें पहले सूचना देकर अतिक्रमित जमीन मुक्त करने के निर्देश दिए थे, जिस पर अमल नहीं होने पर आज यह कार्यवाही की गई है। कार्रवाई में खाली करवाई गई जमीन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

इस मामले पर अपर कलेक्टर के आर बड़ोले ने जानकारी देते हुए बताया कि खंडवा जिले के के गुड़ी रेंज के जंगल में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस पूरी मुहीम में खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसपी मनोज कुमार राय और डीएफओ राकेश डामोर स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं। वन विभाग, राजस्व की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बुलडोजर कार्रवाई की गई।

40 से ज्यादा बुल्डोजर से नाहरमाल वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। यहां अतिक्रमणकारियों ने लगभग ढाई हजार हेक्टेयर क्षेत्र से पेड़ काटकर खेती योग्य जमीन बना ली गई थी। पिछले दिनों कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला किया था, जिसमें पांच वनकर्मी घायल हुए थे। जिला प्रशासन ने आज पूरी योजना के साथ मौके पर कार्यवाही की। इस कार्यवाही में एसडीएम, चार टीआई, 100 पुलिसकर्मी और 200 वनकर्मी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें