4 Ghante se tamasha chal raha hai the lawyer got angry at the judges of MP High Court यहां 4 घंटे से तमाशा चल रहा, MP हाई कोर्ट के जजों पर ही भड़क पड़ा वकील, फिर क्या हुआ?, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़4 Ghante se tamasha chal raha hai the lawyer got angry at the judges of MP High Court

यहां 4 घंटे से तमाशा चल रहा, MP हाई कोर्ट के जजों पर ही भड़क पड़ा वकील, फिर क्या हुआ?

  • वकील ने कहा, जजेस का हाल तो देखो और दिल्ली में जो हुआ वे भी देखा जाए। मैं अपने केस की बहस यहां नहीं करना चाहता। इसे दूसरी बेंच के पास भेज दीजिए।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, भोपालWed, 26 March 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
यहां 4 घंटे से तमाशा चल रहा, MP हाई कोर्ट के जजों पर ही भड़क पड़ा वकील, फिर क्या हुआ?

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में हाल ही में सुनवाई के दौरान एक वकील ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया। वकील ने कहा, इस कोर्ट में 4 घंटे से तमाशा चल रहा है। वकील ने परेशान किए जाने का दावा करते हुए कहा, यहां मामलों की पेंडेंसी बढ़ रही है और हमें हैरास किया जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने जजों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, जजेस का हाल तो देखो और दिल्ली में जो हुआ वे भी देखा जाए। वहीं कोर्ट ने इसे अवमानना बताते हुए जरूरी कार्रवाई करने की बात कही है।

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस अनुराधा शुक्ला की पीठ ने कहा कि वकील की टिप्पणी अपमानजनक और अवमाननापूर्ण थी। उन्होंने निर्देश दिया कि मामले की जरूरी कार्रवाई के लिए चीफ जस्टिस के सामने रखा जाए। कोर्ट ने 22 मार्च के अपने आदेश में कहा, यह साफ है कि वकील इस कोर्ट के खिलाफ अपमानजनक और अवमाननापूर्ण टिप्पणी कर रहा है, इसलिए यह उचित होगा कि इस आदेश की कॉपी मुख्य न्यायाधीश के सामने आवश्यक कार्रवाई के लिए रखी जाए। इसी के साथ कोर्ट ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।

आदेश के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब अपीलकर्ताओं की ओर से वकील पी.सी. पालीवाल ने कुछ देर तक कोर्ट में दलीलें दी। हालांकि, बाद में मामले को खींचे जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, मैं अपने केस की बहस यहां नहीं करना चाहता। इसे दूसरी बेंच के पास भेज दीजिए।

उन्होंने कहा था, इस कोर्ट में 4 घंटे से तमाशा चल रहा है। मैं बैठा देख रहा हूं। हाई कोर्ट के जज दूसरी जगह कहते हैं कि नए जज की नियुक्ति कीजिए लेकिन जजों का हाल तो देखो, जो दिल्ली में हुआ, वह भी देखा जाए। उन्होंने आगे कहा, मैं आज शाम मोहन यादव को बोलता हूं। ये केस 20 बार लग चुका है। बड़ी मुश्किल से नंबर आया। मैं अपने केस की बहस यहां नहीं करना चाहता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।