Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़3 youths died in a road accident in Guna, accident happened when a cow suddenly came in front of the car

गुना में भीषण सड़क हादसा; गाय को बचाने में खाई में गिरी कार, 3 युवकों की मौत, एक गम्भीर

  • इस भीषण सड़क हादसे में रोहित श्रीवास्तव, अशोकनगर जिले के हिनोतिया बघेल गांव के रहने वाले लखन शर्मा(35) और अज्जू उर्फ अजय चिड़ार(28) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, गुना, मध्य प्रदेशFri, 25 Oct 2024 04:51 PM
share Share
Follow Us on

गुना जिले के रूठियाई इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चारों युवक कार में सवार होकर गुना से इंदौर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में अचानक कार के सामने गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में उनकी कार पुलिया से टकराकर खाई में गिर गई। गुरुवार देर रात हुए इस हादसे के बाद शुक्रवार को रूठियाई स्वास्थ्य केंद्र में तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के कस्तूरबा नगर में पहने वाले रोहित श्रीवास्तव अपने 3 दोस्तों के साथ कार से इंदौर के लिए निकले थे। उनकी कार शहर से केवल 20 किलोमीटर बाहर ही पहुंच पाई थी कि नेशनल हाइवे क्रमांक- 46 पर रूठियाई के आगे इस कार का एक्सीडेंट हो गया।

खाई में गिरने से कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। सूचना मिलने पर हाईवे की एंबुलेंस और रूठियाई चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में से घायल युवकों को बाहर निकाला। तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद उन्हें रूठियाई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस भीषण सड़क हादसे में रोहित श्रीवास्तव, अशोकनगर जिले के हिनोतिया बघेल गांव के रहने वाले लखन शर्मा(35) और अज्जू उर्फ अजय चिड़ार(28) की मौके पर ही मौत हो गई।

धरनावदा थाना प्रभारी SI राजेंद्र चौहान ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गाय को बचाने में कार पुलिया से टकराकर नीचे गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। एक युवक गंभीर है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें