MP में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में लगी आग में जिंदा जल गईं 3 बच्चियां; 2 की मौत
- मध्य प्रदेश के दमोह में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक झोपड़ी में तीन बच्चियां जिंदा जल गईं। दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि तीसरी बच्ची अस्पताल के बिस्तर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां घास के एक घर में आग लगने की वजह से तीन बच्चियां जिंदा जल गईं। इस हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। हादसे में पूरी तरह जल चुकी तीसरी बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
इस घटना की जानकारी देते हुए दमोह के जिला डीएम सुधीर कोचर ने बताया कि पीड़ित परिवार गोविंद आदिवासी अपने पूरे परिवार के साथ खेतों की रखवाली कर रहा था। बुधवार की रात को परिवार झोपड़ी में आलू भून रहा था। इस दौरान झोपड़ी के फूस में चिंगारी पड़ गई। चिंगारी ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे घर को आगोश में ले लिया। इस दौरान वहां खेल रहीं तीन बच्चियां भी आग की चपेट में आ गईं और दो की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, आलू उबालने के दौरान जब झोपड़ी में आग लगी तो एक बच्ची घर के अंदर थी। आग लगने के बाद मची चीख-पुकार के बाद दो और बहने उसे बचाने के लिए अंदर गईं और आग की आगोश में समा गईं। झोपड़ी में लगी आग की घटना ने दो जिंदगियों को लील लिया और तीसरी बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।
घटना के बाद बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया था। वहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि, तीसरी बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि तीनों ही बच्चियां 100 प्रतिशत जल गईं थीं। उनमें से दो को नहीं बचाया जा सका है तीसरी को फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है। अपना दुख व्यक्त करते हुए सीएम मोहन यादव ने मृतक बच्चियों को परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही घायल बच्ची के लिए भी सीएम ने एक लाख रुपए की घोषणा की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।