Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़3 killed 10 injured as mini truck carrying people to Maha Kumbh collides with SUV in Madhya Pradesh Satna

MP : लोगों को महाकुंभ ले जा रहे मिनी ट्रक की SUV से टक्कर; 3 लोगों की मौत, 10 घायल

मध्य प्रदेश के सतना जिले में रविवार को महाकुंभ के लिए लोगों को प्रयागराज ले जा रहे एक मिनी ट्रक की एसयूवी कार से टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, सतना। पीटीआईSun, 9 Feb 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
MP : लोगों को महाकुंभ ले जा रहे मिनी ट्रक की SUV से टक्कर; 3 लोगों की मौत, 10 घायल

मध्य प्रदेश के सतना जिले में रविवार को महाकुंभ के लिए लोगों को प्रयागराज ले जा रहे एक मिनी ट्रक की एसयूवी कार से टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मझगवा थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक पलट गया। यह टक्कर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर रात करीब 1:30 बजे सतना-चित्रकूट राज्य राजमार्ग पर हुई। इस घटना के कारण सड़क पर जाम लग गया, जिसे बाद में मौके पर पुलिस ने खुलवाया।

अधिकारी ने बताया कि तीनों मृतक पिकअप ट्रक में सवार थे, जो एमपी के जबलपुर से लोगों को महाकुंभ में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में सवार लोग प्रयागराज से चित्रकूट होते हुए दमोह जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान महेंद्र पटेल (52), मनीषा पटेल (31) और उनके बेटे जितेंद्र पटेल (11) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों में सवार दस अन्य लोग घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

देश-दुनियाभर से कुम्भ स्नान के लिए आ रहे लोग

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में इस बार 144 साल बने नक्षत्रों के खास योग में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जा रहा है। महाकुंभ मेला की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी और इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी शाही स्नान के साथ होगा। देश-प्रदेश और दुनियाभर से लाखों-करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु हर दिन कुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसके चलते सड़कों से लेकर ट्रेनों तक सभी जगह भारी जाम और भीड़ देखने को मिल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें