Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़3 died during electric tower shifting in sidhi madhya pradesh

MP में बड़ा हादसा, शिफ्टिंग के दौरान गिरा टावर; 3 की मौत

  • मध्य प्रदेश के सीधी में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां बिजली टावर शिफ्टिंग के दौरान टावर गिर गया और तीन मजदूरों की मौत हो गई। सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on
MP में बड़ा हादसा, शिफ्टिंग के दौरान गिरा टावर; 3 की मौत

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में टावर शिफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन लाइन का 70 फीट ऊंचा टावर टूटने से 2 भाइयों समेत एक अन्य मजदूर की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं। घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा गुरुवार की दोपहर हुआ है जब 9 मजदूर टावर के ऊपर काम कर रहे थे। काम करने के दौरान हादसा हो गया जिसमे तीन मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी। सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। पुलिस इस हादसे की वजह की जांच कर रही है।

यह हादसा सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत आमदाड़ गांव में हुआ है। यहां चल रहे बिजली टावर का काम जिसमे 400 केवी, डबल सर्किट निगरी सिंगरौली से सतना जिसमें रेलवे लाइन के पास से पुराने बिजली टावरों को हटाकर नए टावरों का रिप्लेसमेंट किया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार वो जर्जर हो चुके थे। बिजली टावर रिप्लेसमेंट के दौरान दो पुराने टावर अचानक से गिर गए। इस वजह से उसमें काम कर रहे मजदूर भी टावर से नीचे गिर गए।

इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर को इलाज के लिए रीवा ले जाया गया। यहां इलाज के लिए ले जाने के दौरान एक मजदूर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दो मजदूर अजमीर मोमीन और मुबारक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि ज्यादातर मजदूर पश्चिम बंगाल के ही रहने वाले है। फिलहाल अभी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच टीम घटना की वजह पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि टावर जर्जर थे, जिन्हें बदला जा रहा था तभी यह हादसा हुआ है।

इनपुट: सादाब सिद्दीकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें