Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़18 year old girl beaten with sticks then raped by boy in mp gwalior

MP में 18 साल की लड़की को लाठियों से पीटा, घायल करने के बाद रेप; जान से मारने की धमकी भी

  • मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मवेशियों के लिए चारा लेने गई 18 साल की छात्रा से एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। छात्रा ने विरोध करते हुए उसकी शिकायत करने को कहा तो आरोपी ने लाठी से बेरहमी से पीटकर उसे जान से मारने की धमकी दी।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरWed, 18 Dec 2024 04:19 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मवेशियों के लिए चारा लेने गई एक 18 साल की छात्रा से एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। छात्रा ने विरोध करते हुए उसकी शिकायत करने को कहा तो आरोपी ने लाठी से बेरहमी से पीटकर उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र के घेंघोली की है। पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटी और थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

घायल करने के बाद रेप

ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र के घेंघोली निवासी 18 वर्षीय छात्रा बीते रोज मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए खेत गई थी। वह चारा ले रही थी कि तभी गांव में ही रहने वाला रवि गुर्जर आया और उससे छेड़छाड़ करने लगा। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी उसे जबरन खेत में खींच ले गया और उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया। छात्रा ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और लाठियों से पीटकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह उसके चंगुल से निकलने के बाद छात्रा घर पहुंची और वारदात की जानकारी परिजनों को दी।

दबोचा गया दरिंदा

मामले का पता चलते ही परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत की। एसडीओपी शेखर दुबे ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर घायल छात्रा को उपचार के लिए भर्ती कराया है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची तो वह अपने घर से फरार मिला। पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी तो पास के गांव से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आपराधिक प्रवृत्ति का आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का है। पहले भी इस तरह की घटना में शामिल पाया गया है। आरोपी ने छात्र के साथ मारपीट की है और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्ट: अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें