Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़12th Class student commits suicide after being stopped from taking selfie in school Madya Pradesh

MP : स्कूल में सेल्फी लेने से रोकने पर नाबालिग स्टूडेंट ने कर लिया सुसाइड, 12वीं में पढ़ता था छात्र

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मंडलेश्वर थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में सेल्फी लेने से रोकने पर एक आदिवासी छात्र ने गुरुवार को पर्यटक स्थल जाम गेट से कूदकर आत्महत्या कर ली।

Praveen Sharma खरगोन। वार्ताFri, 8 Nov 2024 08:47 AM
share Share

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मंडलेश्वर थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में सेल्फी लेने से रोकने पर एक आदिवासी छात्र ने गुरुवार को पर्यटक स्थल जाम गेट से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि 17 वर्षीय बारहवीं कक्षा का छात्र राज ओसारी जाम गेट से कूद गया और खाई में पड़ा मिला। कूदने के दौरान उसके रिश्तेदार और जाम गेट के चौकीदार ने उसे समझाया, लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी। घायल छात्र को मंडलेश्वर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह मंडलेश्वर क्षेत्र के काकड़ खोदरी गांव का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि वह मंडलेश्वर क्षेत्र के गुलावद स्थित सरकारी हॉस्टल में रहता था और वहीं के सरकारी स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ता था।

उसके चाचा जितेंद्र ओसारी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हॉस्टल अधीक्षक प्रकाश गिरवाल ने स्कूल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की शिकायत को लेकर उन्हें बुलाया था। स्कूल प्रिंसिपल केसी सांड ने बुधवार को स्कूल में सेल्फी लेने पर राज पर आपत्ति जताई थी, लेकिन उसने प्रिंसिपल को आत्महत्या करने या स्कूल से भाग जाने की धमकी दी थी।

इससे चिंतित प्रिंसिपल ने हॉस्टल अधीक्षक से परिवार के सदस्यों को बुलाने और मामले को सुलझाने के लिए कहा था। जब उसके रिश्तेदार कृष्णा और उसका बेटा गणेश उससे मिलने स्कूल आए, तो राज भाग गया। वे सभी उसे खोजने गए, लेकिन वह नहीं मिला। बाद में राज स्कूल आया और हॉस्टल अधीक्षक ने तुरंत उसके रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी। वे फिर से रात साढ़े नौ बजे हॉस्टल पहुंचे, लेकिन राज हॉस्टल की चारदीवारी फांदकर भाग गया।

वह देर रात स्कूल आया और गुरुवार सुबह नाश्ता करने के बाद हॉस्टल से भाग गया। प्रिंसिपल ने कर्मचारियों से उसे पकड़ने के लिए कहा। वे उसके पीछे भागे, लेकिन उसे बचा नहीं पाए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से उसका मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने अब तक की जांच के आधार पर संभावना जताई है कि मोबाइल से जुड़ी घटना के कारण परिजनों द्वारा डांटने के डर से उसने यह कदम उठाया है। उन्होंने अन्य किसी संभावनाओं से इनकार न करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें