Hindi Newsलोकसभा चुनाव 2019 न्यूज़uttarakhand congress central observer praveen davar alleges that union government is cheating ex servicemen on one rank one pension issue in country
Lok Sabha Election 2019: ‘ओआरओपी’ पर पूर्व सैनिकों से छल कर रही है ‘भाजपा’
वैन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और भाजपा को कठघरे में किया है। रविवार को कांग्रेस के केंद्रीय ऑब्जर्वर प्रवीण डाबर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार...
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Sun, 31 March 2019 02:22 PM
Share
वैन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और भाजपा को कठघरे में किया है। रविवार को कांग्रेस के केंद्रीय ऑब्जर्वर प्रवीण डाबर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ओआरओपी पर देश से झूठ बोल रही है। पेंशन की विसंगति आज भी बरकरार है। उदाहरण देते हुए कहा आज भी विभिन्न रैंक के सैनिक और अफसरों की पेंशन में पांच से दस हज़ार रुपये तक का अंतर मौजूद है। कांग्रेस पूर्व सैनिकों के बीच इस विषय को लेके जा रही है। डाबर ने कहा कि भाजपा को न देश से कोई मतलब है और ना ही सैनिकों के सम्मान की। भाजपा केवल राजनीति करना जानती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।