Odisha Vidhan Sabha 2019 : नवीन पटनायक को सरकार बनाने का न्योता
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने नवीन पटनायक को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। इससे पहले रविवार को बीजद प्रमुख ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। सूत्रों के...
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने नवीन पटनायक को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। इससे पहले रविवार को बीजद प्रमुख ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
सूत्रों के मुताबिक लगातार पांचवीं बार बीजद विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पटनायक ने राज्यपाल को पार्टी के 112 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपी थी। राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘बीजद को मिले बहुमत से संतुष्ट होने के बाद माननीय राज्यपाल ने नवीन पटनायक को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।’
पटनायक 29 मई को रिकॉर्ड लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। विधानसभा चुनाव में बीजद को 146 सीटों में से 112 सीटें मिली हैं। ओडिशा में 147 विधानसभा सीटे हैं पर पत्कुरा सीट पर पहले एक प्रत्याशी के निधन और बाद में चक्रवात फेनी की वजह से दो बार चुनाव टल चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।