Hindi Newsलोकसभा चुनाव 2019 न्यूज़Misa Bharti has expenditure 10 lakh and Shatrughan Sinha spent two lakhs

Lok Sabha Elections 2019- मीसा ने सबसे अधिक तो शत्रुघ्न सिन्हा ने सबसे कम किया खर्च

पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने अब तक सबसे अधिक पैसा खर्च करने का ब्योरा दिया है, जबकि पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न   सिन्हा...

पटना। वरीय संवाददाता Sat, 11 May 2019 08:59 AM
share Share

पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने अब तक सबसे अधिक पैसा खर्च करने का ब्योरा दिया है, जबकि पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न   सिन्हा उर्फ बिहारीबाबू ने सबसे कम पैसे खर्च किए हैं। 

जिला प्रशासन द्वारा स्थापित व्यय कोषांग में दोनों संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्च का ब्योरा रोज दिया जा रहा है। पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने सात लाख रुपये खर्च होने का ब्योरा दिया है। 

इसी प्रकार पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद आठ लाख रुपये से अधिक खर्च किए हैं। हालांकि चुनावी खर्च अधिक होने की संभावना है, क्योंकि 17 मई को चुनाव प्रचार खत्म होगा। ऐसे में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में 25 तथा पटना साहिब में 18 उम्मीदवार हैं। दोनों लोकसभा क्षेत्र में कुल 43 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। चार प्रत्याशियों को छोड़ शेष अन्य पार्टी या निर्दलीय उम्मीदवारों ने अब तक औसतन दो से तीन लाख रुपये के बीच राशि खर्च की है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें