लोकसभा चुनाव 2019 : UP से युवा सांसदों की संख्या घटी, 40 साल से कम उम्र के सिर्फ 7 सांसद
युवा सांसदों का प्रतिशत लोकसभा में लगातार घटता जा रहा है। इसकी ही पुष्टि करते हैं ताजा नतीजे। लोकसभा में उत्तर प्रदेश से इस बार सात सांसद ही ऐसे हैं जो 40 वर्ष से कम आयु के हैं और युवा कहला सकते...
युवा सांसदों का प्रतिशत लोकसभा में लगातार घटता जा रहा है। इसकी ही पुष्टि करते हैं ताजा नतीजे। लोकसभा में उत्तर प्रदेश से इस बार सात सांसद ही ऐसे हैं जो 40 वर्ष से कम आयु के हैं और युवा कहला सकते हैं।
पिछली 16वीं लोकसभा में ऐसे 10 युवा सांसद लोकसभा पहुंचे थे। चुनावों के समय भले ही राजनीतिक दलों के एजेंडे पर युवा हों, उनकी बातें हों और उनके ही मुद्दों पर चर्चा हों लेकिन जब टिकट देने की बात आती है तो उम्रदराज नेता उन्हें तरजीह नहीं देते।
16वीं लोकसभा यानी 2014 में चुनी गई लोकसभा में 50 फीसदी सांसद 55 वर्ष से ज्यादा के थे। राजनीति में आने के बाद 40 वर्ष तक युवा माना जाता है। 2014 के लोकसभा चुनाव में 10 युवा सांसद दिल्ली पहुंचे तो वर्ष 2009 में उत्तर प्रदेश से 14 युवा सांसद लोकसभा पहुंचे थे। इस बार यह संख्या घट कर 7 रह गई है।
पार्टीवार बात करें तो युवाओं को टिकट देने में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पिछड़ जाती है। यहां उम्र को ज्यादा तरजीह दी जाती है। इस लोकसभा में उत्तर प्रदेश से बीजेपी के 62 सांसद चुन कर लोकसभा पहुंचे हैं लेकिन इनमें से केवल 4 ही सांसद 40 वर्ष से कम उम्र के हैं। यानी इस पार्टी ने 10 फीसदी युवाओं को भी टिकट नहीं दिए थे। वहीं बीएसपी के 10 सांसद जीते हैं और इनमें से 2 सांसद 40 वर्ष से कम उम्र के हैं। अपना दल की अनुप्रिया पटेल भी इसी श्रेणी में आती हैं।
10 सांसदों की उम्र 40 से 45 के बीच
इस बार 10 सांसद ऐसे हैं जिनकी उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच है। इनमें अमरोहा से बसपा के कुंवर दानिश अली, लालगंज से संगीता आजाद, बुलंदशहर से भाजपा के भोला सिंह, शाहजहांपुर से अरुण सागर, हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह, धौरहरा से रेखा वर्मा, अमेठी से स्मृति ईरानी, सपा के अखिलेश यादव आदि हैं।
ये हैं यूपी के युवा सांसद
संत कबीर नगर प्रवीण निषाद-भाजपा 30
बदायूं डा. संघमित्रा मौर्या-भाजपा 34
घोसी अतुल कु सिंह-बसपा 36
मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल-अपना दल 37
अम्बेडकर नगर रीतेश पाण्डे-बसपा 38
पीलीभीत फिरोज वरुण गांधी-भाजपा 39
कन्नौज सुब्रत पाठक-भाजपा 39
टॉप बुजुर्ग सांसदों की सूची
संभल शफीकुर्रहमान बर्क-सपा 86
मैनपुरी मुलायम सिंह यादव-सपा 79
बहराइच अक्षयबर लाल-भाजपा 73
कानपुर सत्यदेव पचौरी-भाजपा 71
मथुरा हेमा मालिनी-भाजपा 70
बरेली संतोष गंगवार-भाजपा 70
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।