Hindi Newsलोकसभा चुनाव 2019 न्यूज़Raj Ghat chowkidar in poll fray from Gurgaon in lok sabha election 2019

Lok Sabha Election 2019: गुड़गांव लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में उतरे राजघाट के ‘चौकीदार’

महात्मा गांधी के अंतिम संस्कार की जगह यानि राजघाट पर चौकीदार का काम करनेवाले और करीब दो दशक तक सेना में अपनी सेवा देनेवाले जय कवर त्यागी मंगलवार को गुड़गांव लोकसभा सीट से नामांकन भरनेवाले पहले...

अभिषेक बहल गुरुग्राम। Wed, 17 April 2019 05:19 PM
share Share

महात्मा गांधी के अंतिम संस्कार की जगह यानि राजघाट पर चौकीदार का काम करनेवाले और करीब दो दशक तक सेना में अपनी सेवा देनेवाले जय कवर त्यागी मंगलवार को गुड़गांव लोकसभा सीट से नामांकन भरनेवाले पहले प्रत्याशी हैं।

नई बनी दक्ष पार्टी जिसने 2018 में रिजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है, इससे चुनावी मैदान में उतरे त्यागी ने कहा- “महात्मा समाधि पर सेवा करते हुए, देश और समाज की सेवा करने को की बात सोची। समाधि और सेना पर 19 साल सेवा देने के बाद मैनें इस बात को महसूस किया है कि बदलाव के लिए व्यवस्था के अंदर जाना पड़ता है। पांच वर्षों ने मैनें पेशन के पैसे बचाए हैं ताकि चुनाव लड़ पाऊं।”

64 वर्षीय त्यागी ने कहा कि जिस वक्त वे राष्ट्रीय धरोहर के पास होते थे, उन्होंने इस बात का अनुभव किया कि कैसे बीजेपी, कांग्रेस या फिर किसी अन्य दल की सरकार हो, सभी बीमारियों की जड़ भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद है।

त्यागी ने कहा- “मैं एक साधारण व्यक्ति हूं जो गांव में रहा और यह देखा कि कैसे बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने हमारे युवाओं और समाज को बर्बाद कर डाला है। मैं इन सभी चीजों को रोकना चाहता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही एक ही रास्ता अख्तियार करते हुए सरकारी नौकरियों को कम किया और निजीकरण को बढ़ावा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें