लोकसभा चुनाव 2019 : सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर 918 प्रत्याशी मैदान में
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज (रविवार) वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश को मिलाकर कुल 8 प्रदेश में वोटिंग होगी। इन राज्यों में कुल 59 सीटें हैं, जिन...
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज (रविवार) वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश को मिलाकर कुल 8 प्रदेश में वोटिंग होगी। इन राज्यों में कुल 59 सीटें हैं, जिन पर 918 उम्मीदवार मैदान में हैं।
चुनाव के आंकड़े जुटाने वाले संस्थान एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (ADR) ने इस चरण की चुनाव प्रक्रिया से जुड़े तथ्यों का आकलन किया है। इसके मुताबिक इस चरण में 10.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 5.27 करोड़ पुरुष मतदाता हैं और 4.75 करोड़ महिला मतदाता हैं। इस बार 3435 थर्ड जेंडर मतदाता भी वोट डालेंगे।
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण में 112986 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 8 राज्य जहां चुनाव होने हैं उनमें बिहार की 8 सीट, झारखंड की 3 सीट, मध्य-प्रदेश की 8 सीट, पंजाब की 13 सीट, पश्चिम-बंगाल की 9 सीट
चंडीगढ़ की 1 सीट, उत्तर प्रदेश की 13 सीट और हिमाचल प्रदेश की 4 सीट हैं। सातवें चरण के चुनाव से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए यहा दिए जा रहे चार्ट को देख सकते हैं :
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।