Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़yellow teeth whitening toothpaste at home made with banana peel and baking soda pile dant safed karne ka nuskha

पीले दांतों को साफ करने का कमाल का नुस्खा, केले के छिलके से बनाएं टूथपेस्ट

How To Whiten Teeth At Home: पीले दांतों की वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है तो जान लें कैसे केले के छिलके से करें साफ।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 11:29 AM
share Share
Follow Us on

दांतों की सफेदी का पर्सनैलिटी पर भी असर होता है। अगर किसी के दांत बहुत पीले या काले रंग के दिखते हैं तो काफी भद्दा लगता है और लोग उससे सवाल करने लगते हैं। इसलिए अच्छी पर्सनैलिटी के लिए ओरल हाइजीन का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। अगर आपके दांत पीले और गंदे दिखने लगे हैं तो कुछ नेचुरल चीजों की मदद से इन्हें वापस सफेद बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको बस दो चीजों की जरूरत होगी।

पीले दांतों को कैसे सफेद करें

घर में ही बिना खर्च के अगर पीले गंदे दांतों को साफ करना चाहते हैं। तो केले के छिलके की मदद ली जा सकती है। तो चलिए जानें कैसे केवल केले का छिलका ही दांतों को सफेद बना देगा।

ना फेंके केले का छिलका

पके केले के छिलके को बेकार समझकर फेंके नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती बढ़ाने में इस्तेमाल करें। पके केले में मैग्नीशियम और पोटैशियम होता है, जो हेल्थ के लिए बेनिफिशियल होता है। पीले दांतों को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए बस दो चीजों की जरूरत होगी। जानें क्या करें?

पके केले के छिलके से बनाएं टूथपेस्ट

पके केले के छिलके को लेकर उसके अंदरूनी सफेद रंग के हिस्से को किसी चम्मच की सहायता से खरोंच कर बाहर निकाल लें। अब उसी चम्मच में थोड़ा सा बेकिंग सोडा लें। दोनों चीजों को मिक्स करें। बस तैयार है आपका व्हाइटनिंग टूथपेस्ट। अब इस पेस्ट को रोजाना दांतों पर हल्के हाथ से मसाज करके कुल्ला कर ले। बस रोजाना इस पेस्ट से दांतों को साफ करने से कुछ ही दिनों में पीले दांतों की समस्या खत्म हो जाए और दांत फिर से सफेद दिखने लगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें