साफ-सफाई के लिए लोगों ने खूब ट्राई किए ये क्लीनिंग हैक्स, सोशल मीडिया पर हुए जमकर वायरल
Year Ender 2024: साल 2024 में क्लीनिंग से जुड़े कई सारे हैक्स और टिप्स वायरल हुए। जिसमे से कुछ को लोगों ने खूब पसंद किया।
घर की सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट में केमिकल मिले होते हैं और ये हेल्थ को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में घरेलू चीजों की मदद से काफी सारे लोगों ने क्लीनिंग के लिए नए-नए नुस्खे ट्राई किए और घर की सफाई को आसान बनाया। सोशल मीडिया पर ऐसे ही कई सारे क्लीनिंग हैक्स वायरल हुए, जो किचन से लेकर बाथरूम की सफाई में काम आए। ऐसे ही कुछ वायरल क्लीनिंग हैक्स जो साल 2024 में लोगों ने खूब ट्राई किए।
एल्यूमिनियम फॉइल को लोगों ने किया यूज
इस साल सोशल मीडिया पर एल्यूमिनियम फॉइल की मदद से कई सारे क्लीनिंग हैक्स वायलर हुए।
बर्तनों की सफाई
स्टील के कांटे और चम्मचों को नए जैसा चमकाने के लिए एल्यूमिनियम फॉइल में चम्मच और कांटे को लपेटकर खौलते पानी में डालने वाला वीडियो सामने आया था। जिससे लोगों ने अपने घर के चम्मच को खूब चमकाया।
विनेगर से रसोई की सफाई
किचन के गंदे और चिपचिपे प्लेटफार्म से लेकर कैबिनेट तक को साफ करने के लिए विनेगर, बेकिंग सोडा और लिक्विड सोप का घोल तैयार किया गया। इस घोल से चिपचिपे किचन को साफ करना आसान हुआ।
चॉपिंग बोर्ड को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू के छिलके का इस्तेमाल किया गया। इससे चॉपिंग बोर्ड पर जमा गंदगी और बदबू दोनों चली गई।
3 चीजों के घोल से घर की सफाई हुई आसान
बेकिंग सोडा, विनेगर और गर्म पानी को मिलाकर घोल तैयार करें। इस घोल से घर में किचन से लेकर बाथरूम में जमा गंदगी को साफ करना आसान हो गया। साथ ही ये बदबू को भी हटाने में मदद करता है। इस क्लीनिंग स्प्रे को लोगों ने सफाई के लिए खूब पसंद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।