घर में बेकाम के सामान ने ले रखी है वॉर्डरोब में जगह तो दिवाली से पहले ऐसे करें साफ
How To Declutter Home: दिवाली की सफाई का पहला स्टेप घर के पुराने सामान को बाहर निकालकर जगह बनानी है। अगर घर में नया लेकिन बिना काम का सामान पड़ा है तो उसका क्या करें, जानें।
दिवाली की सफाई काम शुरू करने से पहले जरूरी है कि घर में पड़े बेकार और पुराने सामान को घर से बाहर निकाल दिया जाए। लेकिन उन सामान का क्या जो अक्सर लोगों के घरों में वॉर्डरोब, बक्से और दीवान में पड़े होते हैं। इन सामान की वजह से घर में नई चीजों का स्पेस भी नहीं होता और ये किसी काम के भी नहीं रहते। अगर आपके घर में ऐसे सामान से पूरी जगह भरी है तो सबसे पहले जानें कैसे करें घर को Declutter
किचन के सामान को करें रिप्लेस
अक्सर लोगों के पास कहीं ना कहीं से गिफ्ट में मिला हुआ टी सेट, ग्लास सेट, बाउल सेट और तमाम तरह के बर्तन होते हैं। आप चाहें तो इन बर्तनों को खुद के इस्तेमाल के लिए बाहर निकाल सकती हैं। अपने पुराने टूटे-फूटे क्रॉकरी और स्टील के बर्तनों को कबाड़ी को दे दें। अगर कोई सामान सही सलामत है तो उसे अपने घर में काम करने वाले को दे सकते हैं।
गिफ्ट में दें
अक्सर आसपास ऐसे लोग मिल जाते हैं जिन्हें आप कुछ ना कुछ देना चाहते हैं। घर में रखे ऐसे ही नए सामान को आप गिफ्ट में भी दे सकती हैं।
दान में दें
अगर आपके घर में काम वाली, चौकीदार, रहते हैं तो जरूरत के नए सामान बेझिझक उन्हें दें। त्योहार पर इस तरह के गिफ्ट आइटम देने पर सभी खुश होंगे और आपका घर भी आसानी से साफ हो जाएगा। या फिर आप चाहें तो ऐसे सामान को किसी एनजीओ, अनाथाश्रम, विधवाश्रम या झुग्गियों में जाकर दान कर सकती हैं।
कबाड़ी में दें
अगर सामान पुराने और बेकार हो चुके हैं तो इन्हें बिना विचारे फौरन कबाड़ी को दे दें। वैसे भी पुराने और टूटे-फूटे सामान घर में निगेटिविटी लाते हैं।
पुराने कपड़ों को हटाएं
अगर कपड़े पुराने हो चुके हैं और फट गए हैं या रंग फीके पड़ चुके हैं। तो ऐसे कपड़ो को बाहर फेंक दें।
नए कपड़ों का क्या करें
अगर आपके पास बच्चों के बहुत सारे नए और ठीक-ठाक हालत में कपड़े हैं तो अच्छा होगा कि आप इन्हें किसी जरूरतमंद लोगों को दें। अक्सर झुग्गियों में, मंदिरों में या आसपास काम करने वाले लोगों को दें। जिससे कि वो कपड़े किसी ना किसी के काम आ जाएं।
ना रखें पुरानी और बेकार चीजें
घर में केवल काम की चीजों को रखना ही अच्छा होता है। दिवाली से पहले जरूरी है कि आप बेकार और बेकाम दोनों ही चीजों को बिना सोचे बाहर निकाल दें। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।