राधाष्टमी पर पार्टनर के साथ जाएं मान मंदिर, राधा-कृष्ण की लीलाओं के लिए है फेमस
- Maan Mandir Barsana: राधाष्टमी पर अगर आप कही घूमने जाना चाहते हैं तो बरसाना के मान मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। यहां आप अपने पार्टनर के साथ जरूर जाएं। जानिए इस जगह से जुड़ी इंटरेस्टिंग बातें-
राधा रानी को समर्पित राधा अष्टमी का त्योहार काफी खास होता है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधाष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन लोग राधआ रानी की पूजा करते हैं और व्रत भी रखते हैं। इस दौरान अगर घूमने जाना चाहते हैं तो बरसाना के मान मंदिर में जा सकते हैं। मान मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है जो बरसाना की सबसे ऊंची पहाड़ियों में से एक पर है। यह एक फेमस मंदिर है। जिसका बहुत महत्व है। इस मंदिर को लेकर अलग-अलग किस्से हैं। इस मंदिर को राधा-कृष्ण की लीलाओं के लिए फेमस माना जाता है।
कृष्ण से रूठकर यहां आईं थीं राधा रानी
कहा जाता है कि एक दिन राधा रानी भगवान कृष्ण से रूठ कर खुद को सबसे अलग करने के लिए मान मंदिर गईं । फिर भगवान कृष्ण राधा रानी को मनाने के वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राधा रानी को मनाने की खूब कोशिश की और फिर राधा रानी मान गईं। माना जाता है कि कपल्स अगर इस मंदिर में दर्शन करते हैं तो उनके बीच खूब प्यार बढ़ता है।
इस किस्से का होता है जिक्र
कहा जाता है कि एक बार जब राधा रानी सोलह श्रृंगार करके तैयार हुईं और भगवान कृष्ण के पास गईं। फिर उन्होंने श्री कृष्ण से पूछा की वह कैसी लग रही हैं। इसका जवाब देने के लिए कृष्ण ने राधा रानी की तुलना चांद से कर दी। चंद्रमा में दाग हैं और ये सुनकर राधा रानी को बुरा लग गया। जिसके बाद वह नाराज होकर एक शिला के पीछे छिप गईं। हालांकि श्री कृष्ण के मनाने के बाद उन्होंने गुस्सा छोड़ दिया
मान मंदिर तक कैसे पहुंचे
मान मंदिर तक पहुंचने के कई तरीके हैं। अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं तो मथुरा स्टेशन पर उतरें और फिर यहां से टैक्सी या बस ले सकते हैं। मथुरा से बरसाना 48.9 किलोमीटर दूर है। अगर फ्लाइट से जा रहे हैं तो दिल्ली या फिर आगरा का एयरपोर्ट सबसे पास है। मथुरा के आसपास की किसी जगह से आ रहे हैं तो आप अपनी कार से यहां पहुंच सकते हैं। मथुरा से आप बस लेकर भी मंदिर तक पहुंच सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।