Yumthang Valley: गर्मियों में घूम आएं युमथांग, मन मोह लेगी घाटी की सुंदरता
Yumthang Valley For Summer Vacation: गर्मियों में लोग घूमने-फिरने की प्लानिंग करते हैं। ऐसे में आप नार्थ-ईस्ट में मौजूद फूलों की घाटी युमथांग को घूमने के लिए जा सकते हैं।
गर्मियां शुरू होते ही लोग घूमने-फिरने के लिए बेस्ट जगह देखने लगते हैं। ज्यादातर लोग इस दौरान ठंडी जगह पर जाने की प्लानिंग करते हैं। ऐसे में शिमला-मनाली तो आप कई बार घूमने गए होंगे। इस बार गर्मियों की छुट्टियों में आप नार्थ-ईस्ट में मौजूद फूलों की घाटी युमथांग जा सकते हैं। ये सिक्किम में है और गर्मियों में एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट है। युमथांग फूलों की घाटी है और इस जगह पर आप बहुत तरह-तरह के फूलों को देख सकते हैं। जानिए इस जगह की डिटेल्स-
युमथांग वैली क्यों है फेमस
युमथांग वैली जाकर आप शानदार नजारों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। घाटी में आप तरह-तरह के फूलों को देख सकते हैं। ये फूल फरवरी से जून तक खिलते हैं। ऐडवेंचर के शौकीन लोगों को ये जगह जरूर पसंद आएगी। क्योंकि यहां पर ट्रेकिंग और कैम्पिंग जैसी एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते हैं।
युमथांग घाटी घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है?
युमथांग घाटी घूमने के लिए मार्च से जून का महीना सबसे बेस्ट है। इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए गर्मी सबसे अच्छा समय है। यह फूलों के खिलने का मौसम है। इस दौरान यहां का मौसम भी बहुत अच्छा होता है।
कैसे पहुंचे युमथांग वैली?
युमथांग वैली गंगटोक से 150 किलोमीटर दूर है। यहां पहुंचने के लिए गंगटोक से लाचुंग पहुंचें और फिर वहां से युमथांग। इस जगह तक पहुंचने के लिए आप अपनी कार, टैक्सी और बस से यहां तक पहुंचने का बेस्ट ऑप्शन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।