Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राThese hill stations near Delhi are best for wanderers plan to visit on weekends

घुमक्कड़ों के लिए ये हिल स्टेशन हैं बेस्ट, वीकेंड पर करें घूमने का प्लान

Hill Station Near Delhi: घुमक्कड़ों को नई जगहों के एक्सप्लोर करना पसंद होता है। वह बड़ी-छोटी सभी तरह की जगहों पर जाना पसंद करते हैं। वीकेंड पर आप दिल्ली के पास मौजूद हिल स्टेशन पर जा सकते है।

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 April 2023 01:31 PM
share Share

गर्मी के मौसम में घूमने फिरने के लिए लोग  ठंडी जगहों पर जाना पसंद करते हैं। बात करें घुमक्कड़ों की तो वह हर वीकेंड पर घूमने की प्लानिंग कर ही लेते हैं। तेज चिलचिलाती गर्मी में अगर आप कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो दिल्ली के पास कुछ अनदेखे हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं। वीकेंड ट्रिप दो दिन का ही होता है, ऐसे में खर्चा कम ही होगा। यहां जानिए कुछ हिल स्टेशन के बारे में जहां आप वीकेंड पर जा सकते हैं। 

तोश, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में बसा यह छोटा सा गांव ट्रेकर्स को सुंदर और शांत नजारों को एंजॉय करने का मौका देता है। ये कसोल से मात्र 20 मिनट की ड्राइव पर है। वीकेंड पर दिल्ली से जा रहे लोगों के लिए ये जगह बेहतरीन है। 

अल्मोड़ा, उत्तराखंड

अल्मोड़ा का बड़ा हिल स्टेशन है जो एक पूर्व-ब्रिटिश विरासत और शांत वाइब का दावा करता है। यह जगह अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, अद्वितीय हस्तशिल्प, शानदार खाने और वाइल्ड लाइफ के लिए फेमस है।

रानीखेत, उत्तराखंड

दिल्ली के पास स्थित ये एक हिल स्टेशन है, जिसे अंग्रेजों द्वारा प्राचीन मंदिरों, हिमालय की पहाड़ियों और जंगलों के आसपास विकसित किया गया था। रानीखेत से हिमालय का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।

चंबा, हिमाचल प्रदेश

ये जगह प्राचीन मंदिरों, गुफाओं और इमारतों के लिए जानी जाती है। ये जगह अपने खूबसूरत नजारों के लिए फेमस है। ट्रैकिंग के साथ ही आप यहां पर कैंपिंग का मजा भी ले सकते हैं। अप्रैल और मई में कई लोग यहां पहुंचते हैं।

बिनसर, उत्तराखंड

ओक, देवदार के पेड़ों से हरे-भरे जंगलों के बीच स्थित ये एक छोटा सा शहर है। बिनसर में हरी घास के मैदान, मंदिर और वाइल्ड लाइफ देखने लायक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें