Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राPlaces To Visit in Saputara hill station of Gujarat

शिमला-मनाली नहीं, इस बार एक्सप्लोर करें गुजरात का ये इकलौता हिल स्टेशन

Places To Visit in Saputara: चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोग हिल स्टेशन पर जाना पसंद करते हैं। ऐसे में इस बार शिमला-मनाली नहीं बल्कि गुजरात के इस इकलौते हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 April 2024 07:15 PM
share Share

गर्मी की छुट्टियों में लोग ठंडी जगहों पर जाना पसंद करते हैं। इस दौरान ज्यादातर लोग दिल्ली के पास मौजूद हिल स्टेशन शिमला और मनाली जाना पसंद करते हैं। लेकिन इस बार आपको नई जगह को एक्सप्लोर करना चाहिए। गुजरात वैसे तो एक गर्म शहर है लेकिन क्या आप जनाते हैं कि यहां का फेमस सापुतारा गुजरात का इकलौता खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां जानिए सापुतारा में घूमने की बेस्ट जगहों के बारे में-

हटगढ़ किला
हटगढ़ किला सापुतारा से लगभग 5 किमी की दूरी पर गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा पर है। लगभग 3,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण, किले तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता आसान ट्रैकिंग है और यह सपूतारा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

वंसदा नेशनल पार्क
वंसदा राष्ट्रीय बहुत एकड़ में फैला हुआ है। ये पार्क सापुतारा से लगभग 40 किमी दूर है। वंसदा नेशनल पार्क में घने नम पर्णपाती जंगल शामिल हैं और जंगल के कुछ हिस्सों में दिन के दौरान भी अंधेरा रहता है।

सनराइज पॉइंट
वैली व्यूपॉइंट, जिसे सनराइज पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है, सापूतारा में स्थित एक चोटी है। वाघई के रास्ते में 1.5 किमी की पैदल यात्रा करके इस शिखर तक पहुंचा जा सकता है। इस पॉइंट से सापुतारा घाटी के साथ-साथ हिल स्टेशन के आसपास के गांवों और हरे-भरे जंगलों का अद्भुत नजारा देख सकते हैं। 

सापूतारा झील
सापुतारा झील सापुतारा हिल स्टेशन से लगभग 1.5 किमी दूर है और इसे सापुतारा घाटी के सबसे फेमस पिकनिक प्लेस में से एक माना जाता है। हरी-भरी हरियाली से भरपूर, यह मानव निर्मित झील अपनी बोटिंग एक्टिविटी के लिए फेमस है।

टेबल पॉइंट
इसे टाउन व्यूपॉइंट के रूप में भी जाना जाता है, इस जगह को गवर्नर हिल नामक पहाड़ी के शीर्ष पर इसकी सपाट टेबल जैसी सतह के कारण टेबल पॉइंट नाम दिया गया है। टेबल प्वाइंट के टॉप पर पहुंचें और यहां से घाटी-पहाड़ों की सुंदरता को देखें। यह सापूतारा में घूमने के लिए अच्छी जगहों में से एक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें