पार्टनर के साथ बर्फीली वादियों में घूमने का है मन, तो यहां देखें अच्छे और सस्ते हिल स्टेशन के नाम
Names of Good and Cheap Hill Stations: सर्दी का मौसम शुरू होते ही लोग हिल स्टेशन की ओर जाना शुरू कर देते हैं। अगर आप भी हिल स्टेशन पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां देखिए हिल स्टेशन के नाम-
Best Hill Stations In India: अगर आप अपने रिश्ते में नई ऊर्जा भरना चाहते हैं तो यात्रा पर निकलना अच्छा विकल्प है। भारत में घूमने के लिए काफी कुछ है। यहां रेगिस्तान, समुद्र और पहाड़ सब कुछ है। अब मौसम में हल्की ठंडक हो गई है तो ऐसे में लोग अपने पार्टनर के साथ हिल स्टेशन की और जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर आप भी हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तो यहां कुछ अच्छे और सस्ते हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं।
1) भीमताल, नैनीताल
दिल्ली से 300 किमी के पास ये बेस्ट और सस्ता हिल स्टेशन है। नैनीताल की तरह, भीमताल भी एक नेचुरल झील के चारों ओर स्थित है। यहां की झील पुराने पहाड़ी शहर की तुलना में काफी बड़ी है। यहां घूमने के लिए भीमताल झील, भीमताल द्वीप, भीमेश्वर महादेव मंदिर, सयाद बाबा की मजार, लोक संस्कृति म्यूजियम है। यहां जाने के लिए अक्टूबर से जून का महीना सबसे अच्छा है।
2) रानीखेत, उत्तराखंड
लगभग 6100 फीट की ऊंचाई के कारण यहां खूब ठंडक होती है। जब आप रानीखेत जाते हैं तो एक कैमरा साथ लाएं क्योंकि आप यहां से बर्फ से ढके पहाड़ों के खूबसूरत नजारे को कैप्चर कर सकते हैं। रानीखेत में घूमने के लिए रानी झील, रानीखेत गोल्फ कोर्स, आशियाना पार्क, मनकामेश्वर मंदिर, हैदाखान बाबा मंदिर, बिनसर महादेव मंदिर, भालु बांध, तारीखेत, उपट कालिका मंदिर है। अक्टूबर से जून का महीना सबसे अच्छा है।
3) चैल, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में 7300 फीट ऊंचे इस छोटे से गांव में दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान है। ये सबसे शांत पहाड़ी गांव है। चैल में देखने के लिए स्कूल प्ले ग्राउंड, साधुपुल झील, चैल पैलेस, काली का टिब्बा, गुरुद्वारा साहिब, सिद्ध बाबा मंदिर, चैल अभयारण्य है। चैल जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून का है।
4) नारकंडा, शिमला
ठंडे पहाड़ी मौसम का मजा लेने के लिए एक और बढ़िया जगह, नारकंडा है। नारकंडा में देखने के लिए फेमस जगह हाटू पीक, स्टोक्स फार्म, कचेरी में महामाया मंदिर है। नारकंडा घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून है
दिल्ली से हिल स्टेशन की दूरी 420 किमी है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर में हो चुकी है साल की पहली बर्फबारी, दिवाली की छुट्टियों के लिए जा रहे हैं तो पैक करें ये चीजें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।