दिल्लीवालों के लिए IRCTC लेकर आया है लद्दाख पैकेज, खूबसूरत वादियों को देखने का सपना होगा पूरा

IRCTC Ladakh Tour Package: अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं और पार्टनर के साथ लद्दाख घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो लद्दाख घूमने जा सकते हैं। यहां खूबसूरत वादियों को देखने का सपना पूरा हो जाएगा-

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Feb 2023 03:14 PM
share Share
Follow Us on

IRCTC Ladakh Tour Package: लेह लद्दाख घूमने का सपना एक ना एक बार हर किसी ने देखा जरूर होगा। खूबसूरत वादियां, झील और मंदिर इस जगह को और भी खूबसूरत बनाते हैं। गर्मियों के मौसम में लेह-लद्दाख की सैर करना एकदम बेस्ट होता है जब आप नॉर्मल जैकेट में भी यहां घूमने-फिरने का मजा ले सकते हैं। वैसे तो कुछ लोग यहां पर बाइक से जाना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप पार्टनर के साथ एंजॉय करते हुए जाना चाहते हैं तो आईआरसीटिसी आपके लिए लेकर आया है शानदार टूर पैकेज। जिसे आप बजट में रहकर पूरा कर सकते हैं। 

पैकेज की डिटेल्स

पैकेज का नाम- डिसकवर लद्दाख विद आईआरसीटीसी
गंतव्य कवर- लेह, शाम घाटी, नुबरा, तुरतक, थांग जीरो पॉइंट, पैंगोंग
यात्रा मोड- फ्लाइट
अवधि- 06 रात और 07 दिन
टूर डेट- अप्रैल- 22 और 29, मई- 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27 & 29
मील प्लान- 06 नाश्ता, 06 लंच और 06 डिनर
कुल सीटें- 30 

 

टूर पैकेज की कीमत 

आप अपने कम्फर्ट के मुताबिक पैकेज चुन सकते हैं। जिसमें ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 38,900 रुपये है। वहीं ट्विन ऑक्यूपेंसी का 39,900 और सिंगल ऑक्यूपेंसी 46,950 रुपये है। इसके अलावा बच्चे के लिए बेड सहित (5-11 साल) 36,300 रुपये और बिना बेड (5-11 साल) 31,800 रुपये चार्ज है। इसी के साथ बिना बेड (2-4 साल) के बच्चे के लिए 13,350 रुपये चार्ज है।

 

पैकेज में शामिल हैं ये चीजें

- आने जाने का हवाई किराया।
-नॉन एसी वाहन द्वारा यात्रा कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन स्थलों को घूमना।
-लेह (03 रातें), नुब्रा (02 रातें) और पैंगोंग (01 रात) में अच्छी तरह से नियुक्त कमरों में स्टे।
- यात्रा बीमा।
- इनर लाइन परमिट।
- नुब्रा घाटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें