भरमौर के 84 मंदिर में साक्षात विराजमान हैं यमराज, कंगना रनौत भी कर चुकी हैं दर्शन
Bharmour 84 Temples: हाल ही में कंगना रनौत ने भरमौर के 84 मंदिर के दर्शन किए हैं। कहा जाता है कि मंदिर परिसर में हिंदू देवताओं के 84 मंदिर हैं। यहां यमराज भी साक्षात विराजमान हैं। जानिए डिटेल्स-
भारत में हिंदू देवी देवताओं के कई मंदिर हैं। जिनको लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मृत्यु के देवता का इकलौता यम का मंदिर है। मान्यता है कि धर्मराज महाराज के इस मंदिर में मरने के बाद हर किसी को जाना ही पड़ता है चाहे वह आस्तिक हो या नास्तिक। कहते हैं कि मंदिर परिसर में हिंदू देवताओं के 84 मंदिर हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि उनमें 84 लाख प्रजातियों को जन्म से मुक्ति देने की शक्ति है। हाल ही में कंगना रनौत ने भी इस मंदिर के दर्शन किए हैं। जानिए, इस मंदिर की डिटेल्स-
खाली कमरे में रहते हैं चित्रगुप्त
चित्रगुप्त यमराज के सचिव हैं जो जीवात्मा के कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं। ऐसे में मंदिर परिसर में एक खाली कमरा है, जिसे चित्रगुप्त का कमरा माना जाता है। यहां के लोगों की मान्यता है कि मृत्यु के बाद यमराज के दूत उस व्यक्ति की आत्मा को पकड़कर सबसे पहले इस मंदिर में चित्रगुप्त के सामने लेकर आते हैं।
मंदिर के बाहर से ही लोग करते हैं दर्शन
ये इकलौता यमराज का मंदिर है। कहते हैं कि मंदिर के पास पहुंच कर भी बहुत से लोग मंदिर में अंदर जाने का साहस नहीं जुटा पाते हैं और बाहर से ही हाथ जोड़कर चले जाते हैं।
कैसे पहुंचे मंदिर
भरमौर के चौरासी मंदिर पहुंचने के लिए सबसे पहले चंबा पहुंचना होगा। फिर चंबा से टैक्सी या बस के जरिए आप 60 किलोमीटर दूर भरमौर पहुंच सकते हैं। यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट है। यहां से भी आप भरमौर के चौरासी मंदिर पहुंच सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।