बैसाखी पर रेलवे का उपहार, सिख तीर्थ स्थलों की यात्रा का मिलेगा सुनहरा मौका
इस साल बैसाखी पर IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) अपने सिख तीर्थ यात्रियों के लिए एक बड़ा उपहार लेकर आया है। बता दें, आईआरसीटीसी अप्रैल में, अपनी विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के
इस साल बैसाखी पर IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) अपने सिख तीर्थ यात्रियों के लिए एक बड़ा उपहार लेकर आया है। बता दें, आईआरसीटीसी अप्रैल में, अपनी विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के साथ गुरु कृपा यात्रा का संचालन करेगी। खास बात यह है कि इस यात्रा को विभिन्न गुरुद्वारों, सिख गुरुओं और विभिन्न सिख समाजों के साथ विचार-विमर्श के बाद विशेष रूप से तैयार किया गया है। जो 5 अप्रैल, 2023 को लखनऊ से शुरू होकर 15 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी। 11 दिन और 10 रातों की इस तीर्थ यात्रा के पैकेज की कीमत 19,999 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है। इस स्पेशल ट्रेन में 678 श्रद्धालु सफर कर सकते हैं।
प्रसिद्ध सिख तीर्थ स्थलों की यात्रा-
इस तीर्थ यात्रा पैकेज में यात्री आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब और श्री हरिमंदिर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में गुरुद्वारा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब, जैसे सिख स्थानों की यात्रा कर सकते हैं।
तीर्थ यात्रा के पैकेज की खासियत-
आईआरसीटीसी ने इस तीर्थ यात्रा पैकेज की कीमत 19,999 रुपये प्रति व्यक्ति रखी है। इसके अलावा यात्रियों के लिए ट्रेन में नौ स्लीपर क्लास कोच, एक एसी-3 टियर और एक एसी-2 टियर कोच, एक पेंट्री कार, दो जेनरेटर कोच होंगे। आईआरसीटीसी तीन श्रेणियों में स्टैंडर्ड, सुपीरियर और कम्फर्ट में इस टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है। यात्रा में 11 दिन और 10 रातों के सभी खर्च शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।