IRCTC ने निकाला नवरात्रि पर शानदार ऑफर, कम दाम में वैष्णों देवी समेत इन मंदिरों के होंगे दर्शन
IRCTC 5 Devi Darshan: आईआरसीटीसी की तरफ से लगातार कोई न कोई टूर पैकेज सामने आता रहता है। अब नवरात्रि के लिए वैष्णों देवी समेत 5 मंदिरों के दर्शन करने का ऑफल निकला है। जानिए क्या है डिटेल्स-
भारत में घूमने के लिए काफी सारी जगह हैं। जहां घूमने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। वहीं भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी भी कोई कसर नहीं छोड़ता है और लगातार एक ना एक शानदार पैकेज निकालता रहता है। फिर चाहें हॉलिडे ट्रिप के हों या फिर धार्मिक जगहों के। हाल ही में आईआरसीटीसी ने नवरात्रि स्पेशल टूर पैकेज निकाला है। जिसमें वैष्णों देवी समेत आप 5 मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। अच्छी बात यह है कि आप अपने बजट में रहकर ही इस यात्रा को पूरा कर सकते हैं। यहां जानिए पैकेज डिटेल्स-
क्या है पैकेज
आईआरसीटीसी देवी दर्शन (IRCTC 5 Devi Darshan) 22 मार्च से शुरू होगा। इस पैकेज में 5 देवी मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। इन मंदिर में माता वैष्णो देवी, ज्वालाजी, चामुंडा, चिंतपूर्णी, कांगड़ा देवी शामिल है। पांच दिन छह रात वाले इस पैकेज में तीन ब्रेकफास्ट, ट्रेवल इंश्योरेंस, रोड ट्रांस्पोर्ट, पर्यटन स्थलों का भ्रमण, पिक एंड ड्रॉप सर्विस शामिल है।
कब से शुरू होगी यात्रा
आप दो तारीखों पर इस यात्रा की सुविधा ले सकते हैं। जिसमें पहली तारीख 22 मार्च और दूसरी 29 मार्च है। आप अपनी सुविधा के मुताबिक बुकिंग करवा सकते हैं।
क्य है किराया
आईआरसीटीसी ऐसे टूर पैकेज निकालता है जिसमें खर्चा बजट में ही हो। इस पैकेज में अगर आप थर्ड एसी के लिए बुकिंग कर रहे हैं, तो एक व्यक्ति किराया 17,735 रुपये, दो व्यक्तियों के लिए 14,120 रुपये और तीन लोगों के लिए 13,740 रुपये होगा।
वहीं स्लीपर के लिए एक व्यक्ति 14,735 रुपये दो लोगों के लिए 11,120 रुपये और तीन के लिए 10,740 रुपये देने पड़ेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।