IRCTC Package: कम बजट में कर आएं कश्मीर की सैर, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

IRCTC Kashmir Package: आईआरसीटीसी लगातार शानदार पैकेज लेकर आ रहा है। चिलचिलाती गर्मी से राहत पाना चाहते हैं तो आप लेटेस्ट कश्मीर पैकेज को देख सकते है। यहां जानिए पैकेज की फुल डिटेल्स-

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 April 2023 10:08 AM
share Share
Follow Us on

IRCTC Summer Tour Package: आईआरसीटीसी लगातार एक से बढ़ कर एक टूर पैकेज लेकर आ रहा है। चिलचिलाती गर्मी से दूर ठंडी वादियों में थोड़ा समय बिताना चाहते हैं तो कश्मीर टूर पैकेज बेहतरीन है। आईआरसीटीसी ने गर्मी की छुट्टियों को सुखद बनाने के लिए सबसे अच्छा टूर पैकेज पेश किया है। दिल्ली की भीषण गर्मी से राहत की तलाश कर रहे किसी भी व्यक्ति के लिए यह आईआरसीटीसी कश्मीर टूर पैकेज शानदार है। यहां देखिए पैकेज की डिटेल्स-

पैकेज की डिटेल्स

पैकेज का नाम- इंचेंटिंग कश्मीर
गंतव्य कवर- श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग
यात्रा मोड- फ्लाइट
क्लास- कम्फर्ट
टूर डेट-  05.05.2023, 20.05.2023, 27.05.2023, 28.05.2023, 03.06.2023, 10.06.2023, 11.06.2023 एवं 17.06.2023।

कैसा होगा ट्रिप

5 रात 6 दिन का ये ट्रिप नई दिल्ली के एयरपोर्ट से शुरू होगा, जहां से यात्री श्रीनगर जा सकते हैं। श्रीनगर में उड़ान भरने के बाद पर्यटकों को होटल ले जाया जाएगा। शाम को मुगल गार्डन घूमाएंगे। रात में होटल लौटने के बाद ट्रैवलर्स रात का खाना खाएंगे और आराम करेंगे। फिर अगले दिन से बाकी जगहों की यात्रा शुरू होगी।

पैकेज में मिलेंगी ये चीजें

- दिल्ली और श्रीनगर के लिए गो एयर से राउंड-ट्रिप टिकट।
- दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए एक एसी वाहन।
- पहलगाम और श्रीनगर में आरामदायक होटलों में रहना।
- डल झील पर शिकारा की सवारी
- एक रात के लिए हाउसबोट में स्टे
- पांच नाश्ता और पांच रात का खाना
- इंश्योरेंस

क्या है टिकट की कीमत

सिंगल ऑक्यूपेंसी- 48,740 रुपये प्रति व्यक्ति
डबल ऑक्यूपेंसी- 32,030 रुपये प्रति व्यक्ति
ट्रिपल ऑक्यूपेंसी- 31,010 रुपये प्रति व्यक्ति 
चाइल्ड विद बेड (5-11 वर्ष) - 28,010 रुपये
चाइल्ड विदआउट बेड (5-11 वर्ष)- 24,260  रुपये
चाइल्ड विदाउट बेड (2-4 साल)- 14,960 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें