Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राIRCTC best package to visit Jannat e Kashmir from Lucknow know all the details

IRCTC Package: जन्नत-ए-कश्मीर घूमाने के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है बेस्ट पैकेज, जानें सारी डिटेल्स

IRCTC Jannat-E-Kashmir Package: कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। इस जगह पर लाखों लोग घूमने फिरने के लिए आते हैं। यहां घूमने जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहतरीन पैकेज-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 March 2024 11:24 AM
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर एक बेहद ही खूबसूरत शहर है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इस जगह को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। सफेद पहाड़ों से घिरे इस शहर में आपको बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिल जाएंगे। अगर आप भी इस जगह को घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीस एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में आपको बेहद खूबसूरत जगह घुमाई जाएंगी। इस एयर टूर पैकेज के बारें में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ें।

पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम-
जन्नत-ए-कश्मीर एक्स लखनऊ
गंतव्य कवर- गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, सोनमर्ग
यात्रा मोड- फ्लाइट
स्टेशन- लखनऊ
अवधि- 06 रात और 06 दिन
टूर डेट- प्रथम प्रस्थान- 29.03.2024 से 03.04.2024
दूसरा प्रस्थान- 14.04.2024 से 19.04.2024
तीसरा प्रस्थान-18.04.2024 से 23.04.2024
चौथा प्रस्थान- 24.04.2024 से 29.04.2024
मील प्लान-  एमएपीएआई

पैकेज में शामिल है-
-इंडिगो एयरलाइंस से आने-जाने की हवाई किराया। (लखनऊ - श्रीनगर - लखनऊ)
- नॉन एसी वाहन से एक्सप्लोरिंग।
- श्रीनगर और पहलगाम में ठहरने के लिए कमरे
- हाउस बोट में एक रात रुकना
- 05 नाश्ता, और 05 डिनर
- ट्रैवल इंश्योरेंस

पैकेज की कीमत
इस पैकेज में अलग-अलग जगहों पर घुमाया जाएगा। जिसकी कीमत अलग-अलग तय की गई है। जिसमें सिंगल शेयरिंग के 53750, ट्विन शेयरिंग के 48300, ट्रिपल शेयिरंग 36900 रुपये देने होंगे। वहीं 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड 36900 और बिना बेड के 33800 रुपये चार्ज है। 2 से 4 साल की उम्र के बच्चों के लिए बिना बेड की कीमत 27500 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें