International Mountain Day: भारत की इन खूबसूरत पहाड़ी जगहों को आप भी कर सकते हैं एक्सप्लोर International Mountain Day You can explore these beautiful hill Station of India, Travel news in Hindi - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राInternational Mountain Day You can explore these beautiful hill Station of India

International Mountain Day: भारत की इन खूबसूरत पहाड़ी जगहों को आप भी कर सकते हैं एक्सप्लोर

International Mountain Day 2022: भारत में घूमने की कई जगह है। समूद्री जगहों से लेकर कुछ खूबसूरत और लुभावनी पहाड़ी जगह हैं जिन्हें एक्सप्लोर किया जा सकता है। यहां देखिए कुछ पहाड़ी जगहों के नाम।

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Dec 2022 03:26 PM
share Share
Follow Us on
International Mountain Day: भारत की इन खूबसूरत पहाड़ी जगहों को आप भी कर सकते हैं एक्सप्लोर


आप पहाड़ों को पसंद करें या नहीं, उनके पास हर किसी को आकर्षित करने के लिए काफी कुछ होता है।भारत में दुनिया की कुछ सबसे शानदार हिल स्टेशन है जो काफी खूबसूरत हैं और आपको यहां पर इंस्टाग्राम के लिए कुछ बेहतरीन तस्वीरें भी मिल सकती हैं। पहाड़ों में छुट्टियों के लिए नजर डालते हैं इन लुभावने खूबसूरत पहाड़ी डेस्टिनेशन पर। 


मुन्नार, केरल

मुन्नार को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। यह भारत के सबसे अच्छे हिल स्टेशन में से एक है। चाय के पौधों के विशाल बागान और रिलेक्सिंग हवा के लिए फेमस है। अलग तरह की साहसिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए सभी आयु वर्ग के पर्यटक यहां आते हैं। मुन्नार की यात्रा करने और प्रकृति के बीच आराम करने के कई कारण हैं, जिनमें साहसिक गतिविधियां, झरने और वाइल्ड लाइफ शामिल है। शहर की हलचल से बचने और मन को रिलेक्स करने के लिए ये जगह बेस्ट है।


लेह लद्दाख

पहाड़ों के शौकीनों के लिए लेह एक बेहतरीन जगह है। कई ट्रेवल लवर्स लेह को अपनी बकेट लिस्ट में शामिल करते हैं। इसके प्रसिद्ध मठों और शानदार खूबसूरती आपको दंग कर देगी।। तिब्बती शैली के महल और किले, मनमोहक नजारे, शांत वातावरण और मौसम लेह लद्दाख में यात्रियों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है।


कुर्ग, कर्नाटक

'स्कॉटलैंड ऑफ द ईस्ट' के रूप में जाना जाने वाला, कूर्ग पश्चिमी घाटों में स्थित है और भारत के शीर्ष पर्वतीय पर्यटन स्थलों में से एक है। यह एक शांत डेस्टिनेशन है। दो दिन या एक सप्ताह के लिए कूर्ग की यात्रा करें, निस्संदेह आप इसके हर मिनट का आनंद लेंगे।

 

गंगटोक, सिक्किम
 
सिक्किम में गंगटोक भारत में घूमने के लिए बेहतरीन हिल स्टेशन है। यह एक प्रसिद्ध पहाड़ी शहर है। ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, हाइकिंग और माउंटेन बाइकिंग कुछ ऐसी गतिविधियां हैं जो आप यहां कर सकते हैं। डिजिटल डिटॉक्स के लिए ये जगह बेहतरीन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।