राजस्थान का फेमस हिल स्टेशन है माउंट आबू, जानिए दिल्ली से यहां कैसे पहुंचे

How to Reach Mount Abu: राजस्थान का फेमस हिल स्टेशन माउंट आबू लोगों के बीच काफी फेमस है। यहां सालभर लोगों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में जानिए दिल्ली से यहां कैसे पहुंचे-

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Nov 2022 03:19 PM
share Share

Famous Hill Station of Rajasthan: राजस्थान में घूमने के लिए काफी जगह हैं। कुछ ऐसी जगह हैं जहां लोग अक्सर जाते हैं। इनमें जयपुर, जोधपुर, उदयपुर जैसी प्लेस शामिल हैं। लेकिन इसी के साथ राजस्थान का एक ऐसा हिल स्टेशन भी हैं जहां सालभर लोगों की भीड़ लगी रहती है। इस हिल स्टेशन को माउंट आबू के नाम से सभी जानते हैं। कुछ लोगों ने इस जगह के बारे में सुना तो होगा लेकिन हो सकता है वह यहां पहुंचने के बारे में न जानते हों। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं दिल्ली से माउंट आबू कैसे जा सकते हैं। जानिए-


फ्लाइट से माउंट आबू कैसे पहुंचे
 
उदयपुर हवाई अड्डा माउंट आबू के सबेस पास है। जयपुर, अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई से रोजाना यहां के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है। उदयपुर पहुंचने के लिए दूसरे भारतीय शहरों से स्टॉपओवर उड़ानें ली जा सकती हैं। उदयपुर और अहमदाबाद से, माउंट आबू के लिए स्थानीय टैक्सी भी आपको मिल जाएंगी।
 
 
ट्रेन से माउंट आबू कैसे पहुंचे
 
माउंट आबू से आबू रोड रेलवे स्टेशन लगभग 25 किमी दूर स्थित है। यहां अच्छी संख्या में ट्रेनें माउंट आबू को प्रमुख भारतीय शहरों जैसे दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, मुंबई आदि से जोड़ती हैं। हिल स्टेशन तक पहुंचने के लिए स्टेशन के बाहर से पर्सनल या फिर शेयरिंग टैक्सी किराए पर ली जा सकती हैं।


सड़क से माउंट आबू कैसे पहुंचे
 
माउंट आबू के आसपास के शहरों से कई लोकल ट्रांसपोर्ट और पर्सनल बसें चलती हैं। उदयपुर, जयपुर, अहमदाबाद और बड़ौदा से हिल स्टेशन के लिए रोजाना डायरेक्ट बस सेवा मिलती है। बजट के आधार पर यात्री एसी, डीलक्स या सेमी-डीलक्स बसों को चुन सकते हैं। चाहें तो आप अपनी पर्सनल कार से भी यहां जा सकते हैं। दिल्ली से माउंट आबू करीब 763 किलोमीटर है। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें