Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में दर्शन की कर रहे हैं प्लानिंग? जानिए कैसे पहुंचें

How To Visit Bageshwar Dham: भारत में कई पवित्र धाम है। जहां लाखों कि संख्या में लोग दर्शन के लिए जाते हैं। इन धाम में से एक है बागेश्वर धाम। यहां जाने का सोच रहे हैं तो जानिए पहुंचने का तरीका-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 Jan 2024 02:38 PM
share Share
Follow Us on
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में दर्शन की कर रहे हैं प्लानिंग? जानिए कैसे पहुंचें

भारत में कई पवित्र  क्षेत्र और धाम है। कहते हैं कि इन धामों पर जाकर श्रद्धालुओं को अपने-अपने कष्टों से मुक्ति मिलती है। बागेश्वर धाम सरकार भी इन्हीं धामों में से एक है। इस जगह को लेकर कई दावे किए जाते हैं। इस जगह को लेकर हजारों-लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। इस धाम में  हनुमान जी का मंदिर है। अगर आप बागेश्वर धाम जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां जानिए पहुंचने का तरीका।

कहां है बागेश्वर धाम? 
बागेश्वर धाम सरकार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मौजूद है। ये जगह हिंदुओं के फेमस तीर्थ स्थलों में से एक है। बालाजी का ये मंदिर छतरपुर जिले के खजुराहो पन्ना रोड पर मौजूद गंज नाम के छोटे से कस्बे से करीब 35 किमी की दूरी पर है।

कैसे पहुंचे बागेश्वर धाम? 
आप बागेश्वर धाम मंदिर सड़क मार्ग, ट्रेन या हवाई मार्ग की मदद से यहां तक पहुंच सकते हैं। ट्रेन से जाने की इच्छा रखने वालों के लिए बागेश्वर धाम छतरपुर रेलवे स्टेशन या फिर खजुराहो रेलवे स्टेशन से भी पहुंचा जा सकता है। इस रेलवे से धाम तक के लिए आपको टैक्सी या बस आसानी से मिल जाएगी।

इसके अलावा आप दिल्ली से बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं तो इसकी दूरी लगभग 444 किलोमीटर है। ऐसे में आप अपनी पर्सनल गाड़ी या बस से 12 घंटे का सफर तय करके बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं।

ध्यान रखें ये बात 
यहां अगर आप जा रहे हैं तो इस जगह के बारे में आपको एक चीज पता होनी चाहिए। वह है कि बागेश्वर धाम पहुंचने से दो किलोमीटर पहले ही गाड़ियों को रोक दिया जाता है। सुबह 8 बजे के पहले आप गाड़ी लेकर मंदिर के पीछे तक जा सकते हैं। लेकिन इसके बाद दो किलो मीटर पहले ही पार्किंग में पर्सनल गाड़ी खड़ी करके आपको पैदल या फिर टैक्सी या टैम्पो से जाना होगा।

फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें