गुरुग्राम के पास बसे ये हिल स्टेशन हैं बेहतरीन, वीकेंड पर बनाएं घूमने का प्लान
Hill Stations near Gurgaon: फ्रेश होने के लिए, किसी ठंडी जगह की तलाश में हैं, तो यहां हम आपको उन पहाड़ी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां जाकर आपका मन खुश हो जाएगा। देखें गुरुग्राम के पास हिल स्टेशन-
गुरुग्राम एक छोटी सी जगह है जहां पर काफी ज्यादा चहल-पहल होती है। ऊंची इमारतें और खूबसूरत रेस्तरां से पूर्ण इस जगह पर आपको ज्यादतर यंगस्टर्स मिलेंगे। भीड़-भाड़ वाली इस जगह से दूर अगर आप कहीं जाना चाहते हैं तो आप गुरुग्राम के पास स्थित इन हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। मेंटली फ्रेश होने के लिए, किसी ठंडी जगह की तलाश में हैं, तो जानिए उन पहाड़ी जगहों के बारे में जो गुरुग्राम के सबसे पास हैं।
गुरुग्राम के पास घूमने की जगह
कनातल
उत्तराखंड में कनाटल एक छोटा सा गांव है, जहां घूमने पर आपको एक अलग अनुभव मिलेगा। ये चंबा और मसूरी के मार्ग पर स्थित है। कानातल टेहरी गढ़वाल जिले में स्थित बहुत ही आकर्षक हिल स्टेशन है। गुड़गांव से यहां की दूरी 351 किमी है, ऐसे में यहां पहुंचने में आपको लगभग 9 घंटे की ड्राइव करनी होगी।
नारकंडा
तिब्बत रोड पर स्थित, नारकंडा गुड़गांव के पास सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। यह शिमला से लगभग 2 घंटे की ड्राइव पर है। नारकंडा पहुंचने का रास्ता बेहद सुंदर नजारों से भरा है। घुमावदार सड़कें आपको उन इलाकों से ले जाती हैं जो रास्ते छोटे गांवों का सुंदर नजारा दिखाते हैं। नारकंडा अपने चेरी ब्लॉसम सीजन और सुंदर सेब के बागों के लिए फेमस। गुड़गांव से यहां की दूरी 454 किमी है, ऐसे में यहां पहुंचने में आपको लगभग 10 घंटे लगेंगे।
तीर्थन वैली
कुल्लू जिले में स्थित तीर्थन वैली घुमक्कड़ों के लिए बेस्ट प्लेस है। पहाड़ों से लेकर जंगलों के बीच छिपी नदी के किनारे की जगहों तक, यह जगह शहर से दूर कुछ समय बिताने के लिए एकदम सही है।गुड़गांव से यहां की दूरी 546 किमी है, ऐसे में यहां पहुंचने में आपको लगभग 11 घंटे 45 मिनट लगेंगे।
नौकुचियाताल
नैनीताल से मात्र 25 किमी दूर, नौकुचियाताल गुड़गांव के पास घूमने के लिए बेहतरीन हिल स्टेशन है। ये छोटा सा गांव अपनी नौ कोनों वाली झील के लिए सबसे फेमस है। इस जगह पर सुबह की सैर लोगों को बेहद पसंद आती है। सूर्योदय का नजारा और चिड़ियों का शोर एक अलग ही अनुभव देता है। गुरुग्राम से नौकुचियाताल की दूरी 358 है, जहां आप 8 घंटे 30 मिनट में पहुंच सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।