न्यू ईयर पर रोमांटिक ट्रिप के लिए बेस्ट हैं साउथ इंडिया की ये डेस्टिनेशन्स
New Year Romantic Destinations : ये डेस्टिनेशन्स उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है, जो नेचर लवर है। यहां आपको तरह-तरह के जायके भी चखने को मिलेंगे। साउथ इंडिया की ज्यादातर जगह बहुत ही खास हैं।

आप अगर रोमांटिक गेटवे की तैयारी में हैं, तो अपने पार्टनर के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए साउथ इंडिया की जगह बेस्ट हैं। ये डेस्टिनेशन्स उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है, जो नेचर लवर है। यहां आपको तरह-तरह के जायके भी चखने को मिलेंगे। साउथ इंडिया की कुछ जगह तो इतनी खास है कि आप एक बार घूमने के बाद यहां बार-बार घूमना चाहेंगे। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ये बेस्ट डेस्टिनेशन्स हैं।
हंपी
कपल्स के लिए कर्नाटक का हंपी किसी फन डेस्टिनेशन से कम नहीं है। यहां आप बोल्डरिंग, साइकिलिंग और बहुत-सी चीजों का आनंद ले सकते हैं। यहां सनसेट बहुत ही सुंदर लगता है। तुंगभद्रा नदी के पार ग्लाइडिंग बोट्स भी हैं।
मुन्नार
दक्षिण भारत में सबसे पॉप्युलर हिल स्टेशन है। हिल स्टेशन वाली यह डेस्टिनेशन टूरिस्ट के लिए सबसे शानदार जगह मानी जाती है। कम्फर्टेबल होमस्टे और लक्जरी रिसॉर्ट, जंगल और खूबसूरत ड्राइव का मजा लेना है, तो मुन्नार घूमने जरूर आएं।
अंडमान और निकोबार
आपने अंडमान और निकोबार के बारे में काफी कुछ सुना होगा। अब वक्त है कि यहां आकर आप खुद देखें कि यहां क्या खास है। खास चीजों की बात करें, तो लक्ज़री क्रूज़ से लेकर आइलैंड होपिंग से लेकर स्कूबा डाइविंग तक आपको यहां बहुत कुछ मिल जाएगा।
पुडुचेरी
पुडुचेरी में वह सब कुछ है जो एक रोमांटिक ट्रिप को और ज्यादा स्पेशल बनाएगा। यहां आपको कोंकणी हेरिटेज देखने के साथ फ्रेंच क्यूजिन का आनंद लेने का मौका भी मिलेगा। पुडुचेरी घूमने आएं, तो कम से कम 3-4 दिनों की छुट्टी लेकर जरूर आएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।