साफ-सफाई के मामले में बेहतरीन हैं भारत के ये हिल स्टेशन, जून के महीने में यहां लें घूमने का मजा
Cleanest Hill Stations Of India: जब किसी पहाड़ी जगह पर घूमने की बात आती है, तो अक्सर लोगों के मन में शिमला, नैनीताल जैसी जगहों का नाम ध्यान में आता है। यहां बता रहे हैं भारत के साफ-सुथरे हिल स्टेशन-
वैसे तो घूमने फिरने की खूब जगह हैं, गर्मी के मौसम में अगर आप घूमने के लिए किसी ठंडी जगह पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ ऐसी जगहों पर जाना चाहिए जो बेहद साफ सुथरी हों। शिमला-नैनीताल जैसी जगहों पर तो आप कभी ना कभी गए होंगे। यहां हम बता रहे हैं उन हिल स्टेशन्स के बारे में जो बेहद साफ हैं। जून के महीने में आप इन जगहों पर जा सकते हैं।
साफ सुथरे हिल स्टेशन (Cleanest Hill Stations Of India)
कौसानी, उत्तराखंड
अल्मोड़ा से 51 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। सर्दी के मौसम में कौसानी शहर सफेद बर्फ से ढक जाता है। यहां के सूर्यास्त का नजारा आपका मूड फ्रेश कर देगा। इसके अलावा आप कैलाश ट्रेक, बेस कौसानी ट्रेक और बागेश्वर-सुंदरधुंडा ट्रैक बहुत फेमस हैं।
कुन्नूर, तमिलनाडु
कुन्नूर पश्चिमी घाट का दूसरा बड़ा हिल स्टेशन है। ये ऊटी से सिर्फ 19 किलोमीटर दूर है। ये जगह नीलगिरि पहाड़ियों और कैथरीन वाटरफॉल के शानदार नजारों के लिए जाना जाता है। चाय के बागानों के साथ ये जगह सुंदर पहाड़ियों, संस्कृति और अद्भुत नजारों से स्वर्ग जैसी दिखती है।
इडुक्की, केरल
ये जगह जंगलों से घिरी है। इडुक्की को वाइल्ड लाइफ, खूबसूरत बंगलों, चाय कारखानों, रबर के बागानों और जंगलों के लिए जानी जाती है। यहां 650 फीट लंबा और 550 फीट ऊंचा मेहराबदार बांध है, जो देश के सबसे बड़े बांध के रूप में फेमस है।
तवांग, अरुणाचल प्रदेश
इस खूबसूरत शहर को दवांग के नाम से भी जाना जाता है। यहां का तवांग मठ सबसे ज्यादा फेमस है। ये एक ऐसी जगह है जो अध्यात्म के लिए जानी जाती है और यहां की प्राकृतिक खूबसूरती इस जगह पर चार-चांद लगा देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।