हिमाचल प्रदेश में हैं बेहद सस्ते हिल स्टेशन, 5-6 हजार में पूरा हो जाता है ट्रिप

Cheap Hill Stations in Himachal Pradesh: घूमने फिरने के लिए भारत में ढेरों जगह हैं। हालांकि, गर्मियों के मौसम में हर किसी को हिल स्टेशन ही रास आते हैं। यहां बता रहे हैं हिमाचल के सबसे सस्ते हिल स्टेशन

लाइव हिंदुस्तान नई दिल्लीFri, 10 March 2023 10:38 AM
share Share

भारत में घूमने फिरने की तमाम जगह हैं लेकिन जब बात घूमने की हो तो सबसे पहले बजट को लेकर चर्चा जरूर होती हैं। हर कोई बजट फ्रेंडली जगह को सर्च करने की फिराक में रहता हैं। गर्मी के मौसम में हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं हिमाचल के उन स्टेशनों के बारे में जहां आप बजट में रहकर खूबसूरत डेस्टिनेशन का लुत्फ उठा सकते हैं। देखिए हिमाचल में घूमने के लिए बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन-

मैक्लोडगंज (Mcleodganj)

छुट्टियां बिताने के लिए ये अच्छे लोकेशन है। यहां के बर्फ से ढके पहाड़ और तिब्बती मठों को देखने का अलग मजा है। शांति वाली जगह का मजा लेने के लिए मैक्लोडगंज से बेस्ट जगह आपको कहीं और नहीं मिल सकती। यहां पर भी आप कम रुपये खर्च किए एंजॉय कर सकते हैं।


कुफरी (Kufri) 

सर्दियों के मौसम में स्नोफॉल का आनंद लेने के लिए लोग कुफरी जाना पसंद करते हैं। इस जगह पर स्कीइंग करने के लिए भी लोग दूर-दूर से दौड़े चले आते हैं।

 

मनाली (Manali)

दिल्ली वासियों के लिए मनाली एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। ये जगह कपल्स और एडवेंचर लवर के साथ ही फैमिली के साथ भी घूमी जा सकती है। यहां बर्फ से ढके पहाड़ों को देखने का एक अलग मजा है। यहां जाने के लिए दिल्ली से बस लें और फिर एक बजच वाले होटल में ठहरें। फिर हडिम्बा मंदिर, पुरानी मनाली, रोहतांग दर्रा जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करें।


खज्जियार  (Khajjiar)

खज्जियार को भारत में मिनी-स्विट्जरलैंड के रूप में जाना जाता है। कहा जाता है कि इसने राजपूतों के साथ-साथ मुगलों सहित कई शासकों को आकर्षित किया है। यहां पर आप खज्जियार झील, कलाटोप वन्यजीव अभयारण्य, स्वर्ण देवी जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें