Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राbharat gaurav train 7 Jyotirlinga Yatra Starts From Yognagri Rishikesh know Details

IRCTC Package: सावन के महीने में मिल रहा है 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका, जानिए खर्च

IRCTC Tour Pakage: अगर आप जुलाई के महीने में धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है शानदार पैकेज। इस पैकेज में आपको 7 ज्योतिर्लिंग घूमने का मौका मिलेगा। जानिए पैकेज डिटेल्स-

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 July 2023 11:36 AM
share Share

सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो गया है। इस महीने में भगवान शिव की अराधना की जाती है। कहते हैं इस महीने में जो भक्त सच्चे मन से भोलेनाथ को जल चढ़ाते हैं उनकी हर मनोकामना पूरी होती है। भारत में शिवजी के कई मंदिर है। मान्यता है कि इन 12 जगहों पर शिव जी ज्योति स्वरूप में विराजमान हैं, इस वजह से इन 12 मंदिरों को ज्योतिर्लिंग कहा जाता है। सावन के महीने में अगर आप इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है एक बेहतरीन धार्मिक टूर पैकेज। दरअसल, टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर अपने टूर पैकेज लेकर आता रहता है। सावन के महीने में धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं तो आप 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं। जानिए इस टूर पैकेज की डिटेल्स-

पैकेज की डिटेल्स

पैकेज का नाम- 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा
गंतव्य कवर- ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, भेट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग।
यात्रा मोड- ट्रेन
दिन- 9 रात/7 दिन
टूर डेट-  27 जुलाई 


यात्रा का रूट 

ये यात्रा योगनगरी ऋषिकेश से 27 जुलाई की सुबह शुरू होगी। शाम तक आप उज्जैन पहुंच जाएंगे। 

फिर 28 जुलाई को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद उज्जैन में नाइट स्टे होगा। इसी के साथ देर शाम को मरहाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के बाद सोमनाथ के लिए निकलेंगे। 

30 जुलाई की देर शाम को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद ट्रेन से द्वारका के लिए निकलेंगे। 

31 जुलाई की सुबह द्वारका पहुंच जाएंगे और फिर शाम को द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद  भेट द्वारका यात्रा और नासिक रोड के लिए निकलेंगे। नासिक पहुंच के वहीं नाइट स्टे होगा। 

2 अगस्त को त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन। घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए बस द्वारा औरंगाबाद के लिए प्रस्थान और पुणे में नाइट स्टे होगा। 

3 अगस्त को सुबह पूणे पहुंचने के बाद शाम को भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद वापसी यात्रा के लिए रात्रि प्रस्थान

4 तारीक की शाम आप ललितपुर जंक्शन पहुंचेगें और फिप 5 अगस्त की सुबह तक ऋषिकेश पहुंचने के बाद ट्रिप एंड होगा।

क्या है टिकट की कीमत

कम्फर्ट 2एसी (सिंगल, डबल, ट्रिपल)- 42,163 रुपये प्रति व्यक्ति। 
5-11 वर्ष के बच्चों के लिए 34,072 रुपये।

स्टेंडर्ड 3एसी  (सिंगल, डबल, ट्रिपल)- 31, 769 रुपये प्रति व्यक्ति।  5-11 वर्ष के बच्चों के लिए 25,858 रुपये।

इकोनॉमी स्लीपर (सिंगल, डबल, ट्रिपल)- 18, 925 रुपये प्रति व्यक्ति।  5-11 वर्ष के बच्चों के लिए 15,893 रुपये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें