Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राPrecautions you must take For safe Journey if you are travelling in cabs

कैब में सफर करने वालों को जरूर बरतनी चाहिए ये सावधानियां

  • विभिन्न ऐप्स की मदद से झटपट टैक्सी, ऑटो या फिर बाइक की र्बुंकग ने खासकर महिलाओं की जिंदगी को बहुत आसान बनाया है। पर, इनमें सफर के दौरान सतर्कता भी जरूरी है। कैसे तकनीक की मदद से अपनी सुरक्षा की करें तसदीक, बता रहे हैं आईटी एक्सपर्ट बसंत शर्मा

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 12:22 PM
share Share

ऑफिस में सुबह की शिफ्ट हो या फिर देर रात कहीं से घर लौटना हो, ऐप आधारित टैक्सी सर्विस ने हम सबकी जिंदगी को इस मामले में बहुत आसान बना दिया है। पर, ऐप से कैब की बुकिंग करवाते समय और यात्रा करते समय सतर्क रहना बहुत जरूरी है। फिर चाहे परिवार के साथ बाहर घूमने जाने की बात हो या रोजमर्रा के जीवन में कहीं आना-जाना हो। आजकल ऑनलाइन टैक्सी का चलन इतना बढ़ गया है कि बस या रिक्शा जैसे साधनों का इस्तेमाल लोग कम ही करते हैं। इसके कई कारण हैं। वाजिब दाम में आरामदायक सफर और घर से बाहर निकलकर टैक्सी ढूंढने का झंझट भी नहीं। साथ ही रात हो या दिन किसी भी समय आप कहीं से भी अपने लिए सवारी आराम से बुक कर सकती हैं। पर, इन फायदों के बावजूद कैब द्वारा सफर के दौरान हुई दुर्घटनाओं के किस्से भी सुनने को मिलते ही रहते हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कैब से सफर करना ही बंद कर दिया जाए, बस कुछ बातों को लेकर सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।

रूट के बारे में जानकारी

कैब बुक करने से पहले अपने रूट के बारे में जानकारी अवश्य हासिल करें ताकि आपको रास्ते का अनुमान पहले से हो। यदि रास्ता जाना-पहचाना है तो ठीक है अन्यथा बेहतर होगा कि इस विषय में किसी परिचित से बात करके रास्ते में पड़ने वाली जगहों के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त कर लें। इससे कैब ड्राइवर को आप अपना गंतव्य बेहतर तरीके से बता सकेंगी और यदि ड्राइवर बिल्कुल ही नया रूट लेगा तो आप सतर्क होकर उससे सवाल भी पूछ सकती हैं।

विश्वसनीय कैब ऑपरेटर का चुनाव

ऐसी बहुत सी ऐप्स हैं, जो सामान्य से भी कम किराए पर सेवा प्रदान करने का दावा करती हैं। पर, उनकी विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं होती है। इसलिए कुछ पैसे बचाने का लालच करने की बजाय सत्यापित और विश्वसनीय कैब सर्विस ही चुनें। साथ ही इस बात की भी जांच कर लें कि वहां से आने वाला ड्राइवर भी सत्यापित और पेशेवर हो। कैब र्बुंकग वाली ऐप्स पर ड्राइवर की र्रेंटग होती है, उसके आधार पर पर अंदाजा लगा सकती हैं कि वह आपके लिए सुरक्षित है या नहीं है।

ओटीपी का सत्यापन है जरूरी

हमेशा ऐसी कैब ऑपरेटर कंपनी के माध्यम से ही कैब बुक करें, जो वन टाइम ओटीपी का सत्यापन मांगती हो। इससे कैब बुक करते ही आपके पास एक ओटीपी आएगा, जिसे ड्राइवर से साझा करने के बाद ही राइड शुरू हो पाएगी। ओटीपी सत्यापन की प्रक्रिया एक ऐसा फीचर है, जो सुरक्षित यात्रा के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि कंपनी द्वारा जारी किए गए ओटीपी के जरिए गाड़ी अपने गंतव्य तक पहुंचने के दौरान ट्र्रैंकग पर रहती है।

जीपीएस का इस्तेमाल करें

स्मार्टफोन में मौजूद जीपीएस सुविधा को समझें और सफर करते समय इसका इस्तेमाल करें। इसकी मदद से आप अपनी राइड के रूट पर नजर रख सकती हैं और यह भी पता कर सकती हैं कि अपनी मंजिल तक कितनी देर में पहुंच जाएंगी। यात्रा के दौरान हमेशा जीपीएस मैप ऑन रखें और उसे चेक करती रहें।

गाड़ी के नंबर और ड्राइवर की पुष्टि

गाड़ी का नंबर, ड्राइवर का विवरण और ओटीपी आने के बाद भी गाड़ी में बैठने से पहले सावधानी बरतें। यह सुनिश्चित करें कि गाड़ी का नंबर और ड्राइवर का नाम वही है, जो आपको कैब कंपनी ने भेजा है। गाड़ी में बैठने से पहले ड्राइवर का नाम पूछ लें और बता भी दें कि आपने कैब कहां जाने के लिए बुक की है। कैब बुक करने पर राइड डीटेल्स में गाड़ी के मॉडल, रंग, नंबर के साथ-साथ ड्राइवर की फोटो भी उसके विवरण सहित आती है। उससे मिलान करने के बाद ही गाड़ी में बैठें।

राइड की जानकारी साझा करें

विश्वसनीय कैब ऑपरेटर कंपनियां आपकी राइड डीटेल्स की जानकारी अपने करीबियों के साथ साझा करने की सुविधा भी देती हैं। इसलिए कैब बुक करते ही अपने परिवार के किसी सदस्य या करीबी के साथ अपनी राइड डिटेल्स साझा कर लें, ताकि वह जीपीएस सिस्टम के माध्यम से वे आपका रूट देख सकें। इससे उन्हें आपकी गाड़ी का नंबर और बाकि विवरण भी मिल जाएगा।

सतर्कता से मिलेगी सुरक्षा

शेर्यंरग वाली कैब इस्तेमाल कर रही हैं तो महिलाओं के साथ कार र्पूंलग को प्राथमिकता दें। कुछ कैब कंपनियां अनुरोध पर महिला यात्रियों के लिए महिला ड्राइवर की सुविधा भी देती हैं, उसका इस्तेमाल करें। बड़े कैब ऑपरेटर अपनी गाड़ियों में पैनिक बटन की सुविधा भी देते हैं, ताकि किसी आपात स्थिति में आप उसके माध्यम से अलर्ट भेज सकें।

प्रस्तुति: स्वाति गौड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें