Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राPlan to visit these 5 places for the coming long weekend

Long Weekend: आने वाले लॉन्ग वीकेंड के लिए कुछ नहीं किया प्लान, फटाफट बनाएं इन जगहों पर घूमने का प्रोग्राम

  • Long Weekend Places: अगस्त के महीने में लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है। अगर इन छुट्टियों के लिए आपने घूमने-फिरने की प्लानिंग नहीं की है तो इन जगहों पर घूमने का प्लान बनाएं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 03:33 PM
share Share
Follow Us on

ऑफिस में काम करने वाले लोग अक्सर लॉन्ग वीकेंड का इंतजार करते हैं। अगस्त के महीने में ये इंतजार खत्म होगा। जी हां, बस एक दिन की छुट्टी लेकर आप 5 दिन की छुट्टियों पर जा सकते हैं। घूमने-फिरने के शौकीन लोग अक्सर इस तरह की छुट्टियों का इंतजार करते हैं। इस बार मिलने वाली छुट्टियां इतनी लंबी है कि आप आराम से अपने शहर के आसपास कहीं घूमने जा सकते हैं।अगर आपने अभी तक वीकेंड पर घूमने का कोई प्लान नहीं बनाया है तो आप फटाफट घूमने की प्लानिंग कर लें। यहां जानिए घूमने लायक जगह

केसरोली, राजस्थान

हिल फोर्ट केसरोली अलवर के हेरिटेज होटलों में से एक है, जो 14वीं शताब्दी से अस्तित्व में है। ये जगह सूर्यास्त का मजा लेने के लिए बेस्ट है। हिल फोर्ट-केसरोली उन लोगों के लिए एक बेहतरीन प्लेस है जो दिल्ली में रहते हैं और आरामदायक वीकेंड बिताना चाहते हैं।

नैनीताल, उत्तराखंड

नैनीताल एक आकर्षक हिल स्टेशन है जो हिमालय में कुमाऊं है। 1938 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ये शहर फेमस और काफी ज्यादा सुंदर है। इस जगह का नाम नैनी झील पर रखा गया है। यहां पर आप कई झीलों का मजा ले सकते हैं।

तत्तापानी, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश का एक फेमस हिल स्टेशन तत्तापानी शिमला से 60 किलोमीटर दूर एक विचित्र गांव है। ये जगह सतलुज नदी के तट पर है। यहां पर गर्म सल्फर झरना काफी फेमस है। इस जगह के बारे में माना जाता है कि इसमें तनाव, जोड़ों के दर्द, थकान और दूसरे स्किन रोगों जैसी स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के लिए उपचारात्मक गुण हैं।

मुक्तेश्वर, उत्तराखंड

मुक्तेश्वर उत्तराखंड में नैनीताल से लगभग 50 किमी दूर एक छोटा सा पहाड़ी शहर है। साहसिक खेलों और हिमालय पर्वतमाला के सुंदर नजारों के लिए ये जगह काफी फेमस है। इस जगह का नाम 350 साल पुराने शिव मंदिर के नाम पर रखा गया है, जिसे मुक्तेश्वर धाम कहा जाता है।

चैल, हिमाचल प्रदेश

चैल शिमला के सबसे पास एक शांत हिल स्टेशन है। इस जगह को दुनिया के सबसे ऊंचे क्रिकेट मैदान, देवदार और पाइन के पेड़ों के बीच स्थित हेरिटेज होटल चैल पैलेस के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें:15 अगस्त के दिन देख आएं ये शानदार जगह, कम भीड़ वाली डेस्टिनेशन पर मिलेगा सुकून

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें