डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट हैं ये जगह, हर कोई देखता है यहां शादी करने का ख्वाब
- अब ज्यादातर कपल्स और डेस्टिनेशन वेडिंग करना पसंद करते हैं। यहां हम उन जगहों के बारे में बता रहे हैं जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट हैं और यहां पर यहां शादी करने का ख्वाब ज्यादातर लोग देखते हैं।
डेस्टिनेशन वेडिंग का कल्चर ट्रेंड में है। इस तरह की शादी को कपल्स और रिश्तेदार खूब पसंद करते हैं। क्योंकि कहीं बाहर जाकर शादी करने पर घूमना-फिरना भी हो जाता है और शादी के पल भी यादगार बन जाते हैं। भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए काफी जगह हैं, जहां पर ज्यादातर कपल्स शादी करने का सपना देखते हैं। जानिए, भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट हैं ये जगह-
जयपुर- ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए जयपुर बेस्ट प्लेस है। ये जगह भारत में शादियों के लिए सबसे फेमस डेस्टिनेशन में से एक है। आप हेरिटेज महलों, लक्जरी फाइव सितारा होटलों और रिसॉर्ट्स में से कोई भी जगह चुन सकते हैं। रॉयल वेडिंग का मजा लेने के लिए ये जगह बेस्ट साबित हो सकती है।
मसूरी- बर्फ से ढकी चोटियों और खूबसूरत पहाड़ियों के बीच में शादी करने का सपना देखने वाले कपल्स के लिए मसूरी बेस्ट है। ये भारत में सबसे अच्छा रोमांटिक डेस्टिनेशन है जो वेडिंग के लिए बेस्ट है। मसूरी में खूबसूरत पहाड़ियों के बीच कई रिसॉर्ट और होटल हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद, बजट और लोकेशन के मुताबिक बुक कर सकते हैं।
उदयपुर- उदयपुर की शादियां काफी खास और ग्रेंड होती हैं। इस शहर में कई खूबसूरत रिसॉर्ट, शाही होटल, किले और ऐतिहासिक हवेलियां हैं जो शादियों को खास और यादगार बनाते हैं। इस सुंदर शहर में शादी का सपना ज्यादातर कपल्स देखते हैं।
गोवा- गोवा की डेस्टिनेशन वेडिंग खूब चर्चा में है। कई सेलिब्रिटीज भी इस जगह को अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर चुन चुके हैं। समुद्र किनारे, ढलते सूरज के साथ सात फेरे लेने का एक्सपीरिंस काफी रोमांचक है।
आगरा- ताज नगरी आगरा भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट है। अगर आप वेडिंग को यादगार बनाने चाहते हैं, तो आगरा शहर को चुनें।इस शहर में प्रेम का प्रतीक ताजमहल है और वेडिंग के लिए इससे बेहतर डेस्टिनेशन और कोई हो नहीं सकता है। आप ऐसे होटल को चुन सकते हैं जहां से आपको ताजमहल दिखाई दे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।