Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राKhajrana Ganesh temple in indore madhya pradesh is very famous visit it on Ganpati festival every wish will be fulfilled

Ganesh Temple: बहुत फेमस है खजराना का गणेश मंदिर, गणपति उत्सव पर कर आएं दर्शन हर मनोकामना होगी पूरी

  • Khajrana Ganesh Mandir: खजराना गणेश मंदिर को दुनियाभर में जाना जाता है। कहा जाता है कि इस मंदिर में हर मनोकामना पूरी होती है। दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। जानिए, इस मंदिर के बारे में-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 01:52 PM
share Share

वैसे तो किसी भी त्योहार या पूजा के मौके पर सबसे पहले भगवान श्री गणेश का ही स्मरण किया जाता है, लेकिन भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन से लेकर पूरे 10 दिनों तक गणेशोत्सव पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घरों में गणेश जी की मुर्ती लेकर आते हैं और उसे स्थापित करते हैं। फिर 10 दिन तक तरह -तरह की चीजों का भोग उन्हें लगाया जाता है। कहते हैं कि सच्चे मन से इस दौरान जो भी कुछ मांगा जाता है वह पूरा होता है। वैसे भी भगवान गणेश को मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला देवता माना जाता है और इन 10 दिनों में लोग अलग अलग मंदिरों के दर्शन के लिए जाते हैं। यहां हम बता रहे हैं बहुत फेमस खजराना के गणेश मंदिर के बारे में।

फेमस है खजराना का गणेश मंदिर

मध्य प्रदेश के इंदौर में खजराना गणेश मंदिर है। यह स्वयंभू मंदिर है जिसे लेकर मान्यता है कि यहां भक्त की हर मुराद पूरी होती है। कहा जाता है कि खरजाना के एक स्थानीय पंडित मंगल भट्ट को सपने में भगवान गणेश ने दर्शन देकर उन्हें मंदिर निर्माण के लिए कहा था। उस समय होलकर वंश की महारानी अहिल्या बाई का राज था। जिसके बाद पंडित ने अपने सपने की बात रानी अहिल्या बाई को बताई। फिर सपने के मुताबिक उस जगह खुदाई करवाई गई। इस दौरान खुदाई में वैसी ही भगवान गणेश की मूर्ति प्राप्त हुई जैसा पंडित ने बताया था। फिर क्या था मंदिर का निर्माण करवाया गया।

हर मन्नत होगी पूरी

कहा जाता है कि यहा पर हर एक मन्नत पूरी होती है। जब भी किसी व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है तो इसके बाद भक्त यहां आकर गणेश जी की प्रतिमा की पीठ पर उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं और भोग लगाकर भगवान का आभार व्यक्त करते हैंं। इस मंदिर में गणेश जी की 3 फीट ऊंची प्रतिमा है।

परिसर में हैं कई मंदिर

खजराना गणेश मंदिर परिसर में करीब 33 छोटे-बड़े मंदिर बने हुए हैं। जिसमें भगवान राम, शिव, मां दुर्गा, हनुमान जी सहित अनेक देवी-देवताओं के मंदिर शामिल हैं। परिसल में एक बड़ा पीपल का पेड़ भी है, जिसे लेकर कहा जाता है कि ये मनोकामना पूरी करने वाला पेड़ है।

ये भी पढ़े:बरसाना के राधा रानी मंदिर से जुड़े हैं ये इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, आप भी जानें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें