Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राGanesh Chaturthi 2024 How to reach Trinetra Ganesh Temple of Ranthambore Rajasthan

रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भक्त बप्पा को चिट्ठी लिखकर लगाते हैं अर्जी, जानिए यहां कैसे पहुंचे

  • सवाई माधोपुर के रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर हिंदू धर्म का पालन करने वालों के बीच काफी फेमस है। यहां के लक्खी मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। जानिए, यहां कैसे पहुंचे-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 04:29 PM
share Share

10 दिन चलने वाला गणेशोत्वस शुरू हो चुका है। ऐसे में देशभर में मौजूद भगवान गणेश के कई मंदिर खूबसूरती से सज चुके हैं। कई फेमस मंदिरों में से एक है सवाई माधोपुर का त्रिनेत्र गणेश मंदिर। ये मंदिर रणथंभौर किले के अंदर एक फेमस मंदिर है। यहां के विनायक को भारत का प्रथम गणेश कहा जाता है। आइए, जानते हैं मंदिर तक कैसे पहुंचे।

पढ़े जाते हैं भक्तों के पत्र

त्रिनेत्र गणेश मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यहां आने वाले पत्र हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर में सच्चे मन से मांगी हर मुराद पूरी होती है। इसलिए यहां पर हर मंगल काम से पहले भक्त त्रिणेत्र गणेश को निमंत्रण पत्र भेजते हैं। वहीं लोग मनोकामना पूरी करने के लिए भगवान को अर्जी भी लगाते हैं। सभी के मनोकामना पत्र और निमंत्रण मंदिर में पहुंचते हैं। फिर वह भगवान गणेश के चरणों में रखे जाते हैं।

पूरे दिन में होती हैं 5 आरती

दुनिया भर से लोग यहां पर भगवान गणेश की पूजा करने के लिए इस मंदिर में आते हैं। इस फेमस मंदिर में हर दिन मुख्य रूप से पांच आरती होती है। जिसमें सुबह की आरती, फिर श्रृंगार आरती, भोग आरती, सूर्यास्त के दौरान संध्या आरती और शयन आरती होती है।

 

कैसे पहुंचे त्रिनेत्र गणेश मंदिर

1) हवाई मार्ग- त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक पहुंचने के लिए जयपुर का सांगानेर हवाई अड्डा सबसे पास एयरपोर्ट है। यहां से आप पर्सनल टैक्सी या कार किराए पर लेकर हवाई अड्डे से त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक आसानी से पहुंच सकते हैं। एयरपोर्ट से मंदिर 180 किमी दूर है।

2) सड़क मार्ग- यहां राज्य संचालित बसों की अच्छी सुविधा है। आपको जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, जोधपुर और अजमेर से बसें आसानी मिल जाएंगी।

3) ट्रेन मार्ग- त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक पहुंचने के लिए सवाई माधोपुर सबसे पास रेलवे स्टेशन है। स्टेशन से कोई भी टैक्सी आप आसानी से किराये पर ले सकती हैं।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें