शिमला से औली तक, जानिए इन दिनों कहां हो रही है बर्फबारी
- हिल स्टेशन घूमने का मजा तब डबल हो जाता है जब वहां पर बर्फबारी हो जाए। अगर आप भी हाल-फिलहाल में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जानिए इन दिनों कहां हो रही है स्नोफॉल।
सर्दियों में ज्यादातर लोग घूमने के लिए ठंडी जगहों को चुनते हैं। खासकर उन जगहों को जहां पर बर्फबारी होती हो। सर्दियां आते ही हर किसी को स्नोफॉल का इंतजार रहता है। बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्होंने अभी तक लाइव बर्फबारी नहीं देखी होगी। ऐसे में बर्फबारी देखने का सपना देखने वाले लोगों को भारत की इन जगहों पर जाने की प्लानिंग करनी चाहिए। अगर आप भी बर्फ देखने के इरादे से हिल स्टेशन जा रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। क्योंकि हम आपको भारत की उन जगहों के बारे में बता रहें हैं जहां पर इन दिनों स्नोफॉल हो रहा है।
कश्मीर
बर्फबारी का नजारा लोगों को सोनमर्ग जाने के लिए मजबूर कर रहा है। अगर आप दिसंबर में कश्मीर में बर्फ का नजारा देखने जा रहे हैं तो सोनमर्ग, गुलमर्ग जाने का प्लान बनाएं। लाइव स्नोफॉल देखने के लिए ये जगह सबसे अच्छी है।
शिमला
रिपोर्ट्स हैं कि 20 साल से ज्यादा समय के बाद दिसंबर की शुरुआत में शिमला में पहली बर्फबारी हुई है। इस बर्फबारी ने शिमला के लोगों को खुश कर दिया है। बता दें कि खूबसूरती के मामले में शिमला एक बेहतरीन जगह है। यहां पर घूमने के लिए काफी सारी जगह हैं। अगर आप दिल्ली के पास रहते हैं और बर्फीली जगह का मजा लेना चाहते हैं तो ये जगह अच्छी है।
मनाली
दिसंबर में मनाली घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है क्योंकि यहां बर्फबारी, एडवेंचर और सुंदरता का सबसे अच्छा समय होता है। ठंड के मौसम में बर्फ से ढके पहाड़ों का नजारा देखने के लिए लोग दूर-दूर आते हैं। आप इस जगह पर खूब सारी बर्फ और स्नोफॉल का मजा भी ले सकते हैं।
औली
बर्फबारी का सिलसिला उत्तराखंड में भी शुरू हो गया है। औली समेत बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, कैंचीधाम समेत अन्य चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। लाइव स्नोफॉल देखने का मन है तो इन जगहों को चुन सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।