Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राExplore these Things in Matheran beautiful hill station of Maharashtra

महाराष्ट्र का खूबसूरत हिल स्टेशन है माथेरान, सफर यादगार बनाने के लिए यहां इन चीजों का लें मजा

  • Things to Do in Matheran: महाराष्ट्र में घूमने फिरने की कई जगह हैं जो बारिश के दिनों में बेहद हसीन और शानदार दिखती हैं। माथेरान उन्ही जगहों में से एक है। जानिए, इस जगह पर क्या करें।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Aug 2024 05:24 AM
share Share

महाराष्ट्र देश के एक प्रमुख राज्यों में से एक है। इस जगह को विश्व प्रसिद्ध पर्यटक केंद्र भी माना जाता है, यही वजह है कि यहां सालभर पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। महाराष्ट्र के हिल स्टेशन में से एक है माथेरान घूमने के लिए अच्छी जगह है। यहां पर आप कई चीजों का मजा ले सकते है। ये एक ऐसी जगह है जहां आप परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं। देखिए, इस जगह पर जाकर क्या कर सकते हैं। 

 

सुंदरता मोह लेगी मन- माथेरान की खूबसूरती को जरूर देखें। आसपास की पहाड़ियों और घाटियों के मनमोहक नजारों का आनंद लेते हुए सुंदर रास्तों पर टहलें। यहां की सबसे फेमस सैर में से एक चार्लोट लेक वॉक है, जो शांत झील के चारों ओर है।

 

घुड़सवारी करें- इस हिल स्टेशन पर घुड़सवारी का मजा लिया जा सकता है। इसे एंजॉय करने के लिए घोड़ा किराए पर ले सकते हैं। फिर घुमावदार सड़कों और सुंदर रास्तों पर इत्मीनान से सवारी करें। घुड़सवारी के दौरान आप हरे-भरे जंगलों, झरनों और सुंदर नजारों का मजा लें।

 

माथेरान से करें रोड ट्रिप- अलेक्जेंडर पॉइंट माथेरान में सबसे फेमस व्यूपॉइंट में से एक है। जहां से आप आसपास की पहाड़ियों और घाटियों के सुंदर नजारों को देख सकते हैं।

 

इको प्वाइंट करें एक्सप्लोर- इको प्वाइंट माथेरान में एक और फेमस व्यू पॉइंट है। इस पॉइंट से आसपास की पहाड़ियों और घाटियों के सुंदर नजारों को देख सकते हैं।

 

टॉय ट्रेन की सवारी करें- हिल स्टेशन माथेरान में टॉय की सवारी जरूर करें। ट्रेन पहाड़ियों और घाटियों के बीच से होकर गुजरती है। ऐसे में आप हरे-भरे जंगलों, शांत झरनों और सुरम्य नजारों का मजा ले सकते हैं।

 

ट्रैकिंग के लिए जाएं- ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए हिल स्टेशन एक बेहतरीन जगह है। शहर में कई ट्रैकिंग ट्रेल्स हैं, जो आसपास की पहाड़ियों और घाटियों के सुंदर नजारे पेश करते हैं। यहां का सबसे फेमस ट्रेक गारबेट पॉइंट ट्रेक है। इसमें आप हरे-भरे जंगलों, खड़ी घाटियों और चट्टानी इलाकों से होकर गुजरते हैं।

ये भी पढ़े:सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट रहेंग ये वेकेशन स्पॉट, पहले से ही करें लें प्लान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें