दिवाली की शॉपिंग के लिए इन मार्केट्स का करें रुख, चादर-पर्दे से लाइट तक सब कुछ मिलेगा सबसे सस्ता
- दिवाली आने से पहले ही इस त्योहार की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। यहां हम आपको उन बाजारों के बारे में बता रहे हैं जहां से आप सस्ते में सामान खरीद सकते हैं।
भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दिवाली आने में कुछ ही समय रह गया है। ये एक ऐसा फेस्टिवल है जब लोग घर को अच्छी तरह से साफ करने के बाद खूब सजावट करते हैं। इस दौरान लोग जमकर शॉपिंग करते हैं। शॉपिंग करते समय दिमाग में यही रहता है कि किफायती दाम में चीजों को खरीदा जाए। अगर आप भी सस्ते में सामान खरीदना चाहते यहां बताए गए बाजारों का रुख कर सकते हैं।
चादर-पर्दे खरीदने के लिए जाएं क्लोथ मार्केट
दिवाली पर ज्यादातर लोग अपने घर का इंटीरियर बदलवाते हैं या फिर घर के रंगों को। ऐसे में जब पेंट होता है तो उसी से मिलते जुलते पर्दे, सोफा कवर, कुशन या फिर चादर खरीदे जाते हैं। जब आप लोकल मार्केट से इस चीजों को खरीदते हैं तो कई बार ये बजट बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में आपको चांदनी चौक के क्लोथ मार्केट में जाना चाहिए। क्लोथ मार्केट में आपको पर्दों से लेकर चादर तक की वैरायटी मिल जाएगी। इस बाजार तक पहुंचने के लिए आप चांदनी चौक पहुंचे और फिर वहां से रिक्शा कर सकते हैं। या फिर आप डायरेक्ट ऑटो से भी यहां पहुंच सकते हैं।
यहां मिलती हैं सजावट की सुंदर चीजें
आईएनए मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली हाट सजावट के सामान की शॉपिंग करने के लिए काफी अच्छा है। लक्ष्मी-गणेश की खूबसूरत मूर्तियों से लेकर लैंप और जेल वाले दिए आपको इस बाजार में मिल जाएंगे। हालांकि, यहां से सस्ते में शॉपिंग करने के लिए दिवाली से कुछ समय पहले जाएं और मोलभाव करना न भूलें।
लाइट खरीदने के लिए बेस्ट है ये वाली मार्केट
दिवाली की सजावट लाइटों के बिना अधूरी है। अब तो मार्केट में आपको तरह-तरह की लाइटें मिल जाएंगी। अगर आप बजट में रहकर ट्रेंडी लाइट्स को खरीदना चाहते हैं तो भागीरथ पैलेस जाएं। ये चांदनी चौक का ही एक हिस्सा है। यहां पर आपको हर तरह की लाइट के ऑप्शन मिल जाएंगे। इस बाजार तक पहुंचने के लिए लाल किले वाली तरफ से चांदनी चौक पहुंचे और 5 मिनट की वॉक करके आप इस बाजार में पहुंचे जाएंगे।
यहां मिलेंगी आर्टिफिशियल फूलों की लड़ियां
दिवाली पर असली फूलों के अलावा नकली फूलों का इस्तेमाल भी घर की सजावट के लिए किया जाता है। आपको अगर सुंदर-सुंदर फूलों की लड़ियां खरीदनी है तो सदर बाजार जाएं। इस मार्केट में आपको सजावट का हर एक सामान आसानी से मिल जाएगा। अच्छी बात यह है कि यहां पर कुछ सामान आपको आधे से भी कम दामों पर मिले जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।