अदिती राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग श्री रंगनायक स्वामी मंदिर में रचाई शादी, इस जगह से है रॉयल कनेक्शन
- अदिती राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग 400 साल पुराने मंदिर में शादी रचाई है। क्या आप जानते हैं कि इतने मंदिरों में से अदिती ने शादी करने के लिए इसी मंदिर को क्यों चुना?
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी शादी के पवित्र बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने एक्टर सिद्धार्थ को अपना जीवनसाथी चुना है। इस वेडिंग इवेंट को एक्ट्रेस ने सीक्रेट ही रखा और शादी के बाद सीधे इंटरनेट पर तस्वीरें शेयर कीं। इन फोटोज को देख फैंस हैरान रह गए। दोनों ही एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे और साउथ इंडियन रीतिरिवाज से शादी भी कर ली है। दोनों की शादी श्री रंगनायक स्वामी मंदिर में हुई। वैसे तो भारत में तमाम मंदिर हैं लेकिन जोड़े ने इसी मंदिर को क्यों चुनां क्या आप जानते हैं? नहीं, तो आइए जानते हैं-
क्यों चुना ये मंदिर
रिपोर्ट्स हैं कि अदिति राव हैदरी के नाना वानापर्थी संस्थानम के आखिरी राजा थे और उनका परिवार आज भी इस मंदिर में पूजा के लिए जाता है। वोग इंडिया को दिए पुराने इंटरव्यू में अदिति ने बताया था कि उनकी और सिद्धार्थ की शादी वानापर्थी के इस 400 साल पुराने मंदिर में ही होगी क्योंकि ये मंदिर परिवारे के लिए खास है।
क्या है मंदिर का इतिहास
श्री रंगनायकस्वामी मंदिर वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में है। इसका निर्माण 18वीं शताब्दी में हुआ था। कहा जाता है कि विजयनगर के शासक कृष्णदेवराय श्रीरंगम गए और वहां श्री रंगनायकस्वामी मंदिर उन्हें बहुत पसंद आया। जिसके बाद वह अपने राज्य में रंगनायकस्वामी मंदिर का निर्माण कराना चाहते थे। बाद में भगवान विष्णु उनके सपने में आए और राजा को बताया कि उनकी मूर्ति राज्य में है और एक चील उन्हें उस जगह तक ले जाएगी। अगले दिन, कृष्णदेवराय ने चील का पीछा किया और भगवान की मूर्ति पाई। जिसके बाद श्रीरंगनायकस्वामी मंदिर का निर्माण हुआ। मंदिर का निर्माण वानापर्थी संस्थानम के राजाओं द्वारा रत्न पुष्पकारिणी झील के बांध पर किया गया था। रिपोर्ट्स हैं कि यहां पर हर साल 300 शादियां होती हैं। वहीं इस मंदिर की नक्काशी भी देखने लायक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।